ऋषिकुल हाईवे पर एक महिला के साथ कांवड़ियों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने कनखल थाने में इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वीडियो में दिख रही घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अब आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि अब तक पीड़ित महिला पुलिस के संपर्क में नहीं आई है और न ही कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है. बावजूद इसके पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कांवड़ियों ने महिला को पीटा
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
महिला से संपर्क करने की कोशिशें की जा रही हैं ताकि मामले की पूरी जानकारी मिल सके. पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना की जांच हर पहलू से की जा रही है.