उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक नाबालिग लड़के से कुकर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर लड़के के साथ गंदी हरकत करने का आरोप है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सेलाकुई क्षेत्र में हुई, जहां पीड़ित के पिता ने शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित के पिता ने 24 वर्षीय जितेंद्र कुमार को अपनी गाय की देखभाल के लिए नियुक्त किया था, लेकिन इसी विश्वास का फायदा उठाकर जितेंद्र ने पीड़ित लड़के को गाय के शेड में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया.
शिकायत के मुताबिक, घटना के बाद जितेंद्र ने पीड़ित को डराने-धमकाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी, ताकि वह इस घटना को किसी से न बताए. पीड़ित के पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जितेंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), धारा 352 (जानबूझकर अपमान) और बच्चों के यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया है.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है.