उत्तराखंड में एक शादी अटेंड करने गए युवक की पोकलेन मशीन से हत्या कर दी गई. ये मामला पौड़ी जिले के सतपुली में हुआ, जहां 31 साल के सुमन देवरानी दोस्त के साथ कार से जा रहे थे. रास्ते में सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा था, जहां पोकलेन मशीन चलाने वाले से किसी बात को लेकर बहस हुई और ये कहासुनी ऐसी हुई कि पोकलेन मशीन संचालक ने सुमन को मशीन के नीचे दबाकर मार डाला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस बीच मशीन ऑपरेटर वहां से फरार भी हो गया.