होली के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में करीब सात करोड़ रुपये की शराब बेची गई है. इसमें करीब चार करोड़ 50 लाख रुपये की विदेशी शराब की सेल है. बाकी रकम देसी शराब और बीयर की बिक्री की है. यह आंकड़ा आबकारी विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक है. हालांकि, नगर निगम क्षेत्र में शराब बेचने पर प्रतिबंध है.
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार में कुल 130 शराब के ठेके हैं. इसमे 78 ठेके इंग्लिश शराब के और 52 ठेके देशी शराब के हैं. होली के त्योहार पर शराब का चलन कितना अधिक हो गया है, इसका अंदाजा धर्मनगरी हरिद्वार से लगाया जा सकता है. होली के दौरान यहां तीन दिन में शराब की बड़ी मात्रा में बिक्री हुई है.
सात करोड़ के करीब देशी और विदेशी शराब की बिक्री
मामले में हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि यहां होली पर 2-3 दिन पहले से देशी और विदेशी शराब की दुकानों में जो बिक्री हुई है, वह लगभग सात करोड़ के करीब आई है. वहीं, पूरे जनपद में करीब साढ़े चार करोड़ के आस-पास विदेशी शराब की बिक्री हुई है. बाकी का आंकड़ा बीयर और देशी शराब की बिक्री का है.
700 लीटर कच्ची शराब बरामद
आबकारी अधिकारी ने आगे बताया कि हमने एक मार्च से सात मार्च तक एक विशेष अभियान चलाया था. इसमें हमने 26 मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही करीब 700 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इसके अलावा करीब सात हजार किलोग्राम लाहन नष्ट किया और दो दर्जन से ज्यादा भट्टियां नष्ट की गई थीं.
कच्ची और अवैध शराब न पीने की लोगों से की अपील- आबकारी अधिकारी
आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने आगे बताया कि इसका परिणाम यह रहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. हमने लोगों से अपील की थी कि कच्ची और अवैध शराब का सेवन न करें. जिस तरह से बिक्री के आंकड़े आए हैं, उससे लगता है कि लोगों ने इस अपील पर ध्यान दिया है.