scorecardresearch
 

चारधाम यात्रा 2025: बाबा केदार के धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 8 लाख से ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु

चारधाम यात्रा 2025 में अब तक आठ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ में सर्वाधिक तीन लाख से अधिक यात्री पहुंचे हैं. सबसे व्यस्त दिन 13 मई रहा जब 60 हजार 820 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. यात्रा प्रबंधन संगठन ने यात्रियों से पंजीकरण और मौसम अनुसार यात्रा योजना बनाने की अपील की है.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा 2025 में इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. 16 मई को जारी चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन, ऋषिकेश की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार अब तक आठ लाख सत्रह हजार सात सौ चौदह श्रद्धालु चारधामों में दर्शन कर चुके हैं. केवल आज की बात करें तो तिरेपन हजार इक्यानवे यात्री विभिन्न धामों में पहुंचे.

दरअसल, शुक्रवार को धामवार आंकड़े  यमुनोत्री: 8 हजार 478, गंगोत्री-  9 हजार554, केदारनाथ- 21 हजार 758 और बदरीनाथ- 13 हजार 301 रही. चारधामों में अब तक कुल दर्शन करने वालों में सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा केदार की नगरी पहुंचे हैं. अब तक के आंकड़े की बात करें तो, केदारनाथ में 3 लाख 35 हजार 177, बदरीनाथ में 1 लाख 93 हजार 239, गंगोत्री में 1 लाख 57 हजार 686, यमुनोत्री में 94 हजार 198 चारधाम यात्रा के दौरान अब तक सबसे व्यस्त दिन 13 मई रहा, जब 60 हजार 820 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के बीच बदरीनाथ-केदारनाथ समिति को मिला नया नेतृत्व, अध्यक्ष और दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति

प्रबंधन संगठन ने अपील की है कि श्रद्धालु केवल सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही यात्रा पर निकलें और मौसम की स्थितियों को देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. चारधाम यात्रा का यह उत्साह, श्रद्धा और अनुशासन का संगम बनकर उभरा है.

Advertisement

चारधाम यात्रा

कम हो गए 31 फीसदी तीर्थ यात्री

बता दें कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में इस साल के पहले दो सप्ताह में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों की संख्या में 31 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को लेकर लोगों में चिंता और यात्रा असुरक्षा के कारण दर्ज की गई है. इसकी तस्दीक देहरादून स्थित पर्यावरण संगठन SDC फाउंडेशन की रिपोर्ट ने की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement