बीते 44 सालों से कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर को सजाने संवारने, भगवान की मूर्ति पर रंग रोगन करने, मंदिर की साफ सफाई करने का हर काम बाबू खान करते आए हैं. 1978 में बाबू खान उत्तर प्रदेश पुलिस office peon के पद पर भर्ती हुए थे. 2018 में रिटायर हो गए और अब भी वो मंदिर को सजाने संवारने, भगवान की मूर्ति पर रंग रोगन करने का काम कर रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.