उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिनों जिस युवती का रेप हुआ, उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दलित युवती की जान चली गई. इस घटना के बाद अब विपक्ष की ओर से मोदी सरकार और योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मसले को उठाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य देश का यही है कि हम सजा के बारे में बात करते रहते हैं, सुरक्षा के बारे में कोई बात नहीं करता. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही उत्तर प्रदेश जहां कुलदीप सेंगर जैसे MLA को लेकर मीडिया के दवाब के बाद पार्टी उन्हें निष्कासित करती है.
A 19-year-old woman from Uttar Pradesh's Hathras, gang-raped and tortured by four men two weeks ago, died this morning in a Delhi hospital. Reacting to this horrifying incident, ShivSena MP Priyanka Chaturvedi targeted Yogi government. Priyanka Chaturvedi said that CM Yogi's office is busy in publicity. Watch the video.