
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी हिला कर रख दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रसेजेज कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा समेत बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया- 'हाथरस के घिनौने, दिल को दहला देने वाले सामूहिक बलात्कार की पीड़िता.. एक और निर्भया ने आज सुबह दम तोड़ दिया.. हमारी हैवानियत का कोई अंत नहीं है. हम एक बीमार अमानवीय समाज बन चुके हैं. शर्मनाक. दुःखद'.
हाथरस के घिनौने, दिल को दहला देने वाले सामूहिक बलात्कार की पीड़िता.. एक और निर्भया ने आज सुबह दम तोड़ दिया.. हमारी हैवानियत का कोई अंत नहीं है। हम एक बीमार अमानवीय समाज बन चुके हैं।। शर्मनाक. दुःखद
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 29, 2020
😥😥😥😥 #JusticeForHathrasVictim
ऋचा चड्ढा ने लिखा- 'अगर 'दलित' शब्द ने आपको रेप की बर्बरता और क्रूरता से ज्यादा चोट पहुंचाया है तो फिर यह परेशानी है आपको क्या लगता है? हमें एक साथ आवाज उठानी होगी, ऐसे समाज का निर्माा करें जहां जाति के कोई मायने ना हो और लड़कियां सच में जी सके'.
If the use of the word 'dalit' has triggered you more than the barbarity of rape and violence itself, there's a problem don't you think ? We must act together, build a society where caste becomes immaterial and girls have an actual shot at life. RIP 💔 #JusticeForHathrasVictim
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2020
कृति सेनन ने भी ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है.

कंगना रनौत ने ट्वीट किया- 'इन रेपिस्ट को पब्लिक के सामने गोली मार देना चाहिए, इस तरह के क्रूर गैंगरेप की घटनाओं का यही एक उपाय है. इस देश में हमारी बेटियां कब सुरक्षित होंगी? कितना शर्मनाक'.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की एक दलित युवती के साथ यह घिनौनी वारदात 14 सितम्बर को तब घटी थी, जब युवती पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ खेत पर गयी थी. आरोप है कि गांव के ही चार दरिदों ने उसे एक खेत में खींचकर गैंग रेप का शिकार बना डाला और हमला करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई.
युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. हालत बिगड़ता देख उसे सफदरजंग रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.