हाथरस कांड को लेकर देशभर में गुस्सा फूटा है. दिल्ली में कल जबरदस्त प्रदर्शन हुए तो यूपी के कई शहरों में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च करते हुए सड़कों पर उतरे. अब हाथरस में निर्भया जैसे कांड ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं- आखिर कहां जा रहा है समाज? नए-नए कानून भी क्यों बेअसर हैं? ऐसी घिनौनी करतूत करने वालों को कानून सबक क्यों नहीं सीखाता? यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में हाथरस की बेटी से हैवानियत पर जबरदस्त रोष है. सियासी पार्टियों ने भी मोर्चा खोल दिया है. देखें ये रिपोर्ट.
Hathras gang-rape case has left the nation in shock. Protests broke out in several cities. Samajwadi Party workers and Congress workers hit out the streets, demanding justice for Hathras' 'Nirbhaya'.