scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ: DRDO लैब का शिलान्यास, राजनाथ सिंह और योगी ने जाहिर किया ये संकल्प

लखनऊ: DRDO लैब का शिलान्यास, राजनाथ सिंह और योगी ने जाहिर किया ये संकल्प

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रविवार को DRDO लैब का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि नए भारत के निर्माण का सिलसिला अब प्रारंभ हो चुका है. पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता था तो भारत की बात को कोई गंभीरता पूर्वक नहीं लेता था. लेकिन आज अगर भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है तो सारी दुनिया बहुत ही ध्यान और गौर से हमारी बातों को सुनती है और उस पर अमल करती है. वहीं CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नया भारत है. ये छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर इसे कोई छेड़ता है तो ये उसे छोड़ता भी नहीं है. देखें वीडियो.

On Sunday, Defense Minister Rajnath Singh laid the foundation stone of DRDO Lab in Lucknow. CM Yogi Adityanath was also present during the foundation stone laying. On this occasion, Rajnath Singh said that the process of building a new India has now started. Meanwhile, CM Yogi Adityanath said that 'this is the new India, it does not tease, but if someone teases it, then it does not spare them'. Watch video.

Advertisement
Advertisement