किसान नेता राकेश टिकैत ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उत्तर प्रदेश चुनावों पर अपने विचार रखे हैं. साथ ही यह भी बताया है कि इस बार 26 जनवरी पर क्या होगा किसानों का ट्रैक्टर वाला एजेंडा. राकेश टिकैत अलग-अलग जगह का दौरा कर रहे हैं, वह जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं? इस सवाल पर उनका कहना है कि हम तो अपनी बात कर रहे हैं. सरकारों की नजरें किसानों की जमीनों पर हैं, वह बैंक के माध्यम से हो या फिर कर्ज से हो. हमारा कहना यह है कि जमीनें बचानी हैं, तो आंदोलन का हिस्सा बनना पड़ेगा और सरकारों के चक्कर में ना आएं. देखें