scorecardresearch
 

कैदी से मिलने पहुंची महिला से जेल में रेप

यूपी में सुल्तानपुर जिला जेल में एक कैदी से मुलाकात करने पहुंची महिला को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप लगा है जेल में तैनात बंदी रक्षक पर. सरकारी आवास में करीब 14 घंटे तक कैद में रही पीडित महिला किसी तरह बंदी रक्षक के चंगुल से छूटी तो थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूपी में सुल्तानपुर जिला जेल में एक कैदी से मुलाकात करने पहुंची महिला को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप लगा है जेल में तैनात बंदी रक्षक पर. सरकारी आवास में करीब 14 घंटे तक कैद में रही पीड़ित महिला किसी तरह बंदी रक्षक के चंगुल से छूटी तो थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई.

जेल अधीक्षक के आवास के निकट हुई रेप की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया. हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बंदी रक्षक रामजी प्रजापति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

प्रतापगढ़ के सांगीपुर इलाके की रहने वाली एक महिला का बेटा और उसका दोस्त जानलेवा हमले के एक मामले में सुल्तानपुर जिला जेल में बंद थे. दो महीने पहले महिला का बेटा जेल से छूट गया था, जबकि उसका दोस्त गोविंद अब भी जेल में है. शनिवार को महिला उससे मिलने पहुंची लेकिन शाम हो जाने से मुलाकात नहीं हो सकी. वहां तैनात बंदी रक्षक रामजी प्रजापति ने महिला को जेल में बंद युवक से मुलाकात कराने की बात कही.

महिला बंदी रक्षक के झांसे में आ गई और उसके साथ उसके सरकारी आवास पहुंची. आरोप है कि बंदी रक्षक ने महिला को घर के अंदर खींच लिया और उसके साथ रेप किया. रविवार सुबह करीब सात बजे महिला किसी तरह वहां से भाग निकली और बंदी से मिलकर आपबीती सुनाई. बंदी ने इसकी सूचना जिला जेल प्रशासन को दी. महिला सीधे पुलिस चौकी पहुंची. एसआई ने आला अफसरों को अवगत कराते हुए बंदी रक्षक के आवास पर महिला के साथ छापा मारा. महिला के पहचानने के बाद पुलिस ने बंदी रक्षक को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
Advertisement