हर दिन किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चाओं में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस को अब आधुनिक बनाया जाएगा. राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि वो इस काम के लिए हैदराबाद के पुलिस विशेषज्ञ वेंकट चंगावल्ली की मदद लेगी. अखिलेश सरकार ने उन्हे इस काम के लिए सलाहकार बनाया है. वे दो साल तक यूपी पुलिस को सेवाऐं देंगे.
उत्तर प्रदेश पुलिस पर लापरवाही, शोषण और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. आला अफसर कहते हैं कि हमारे पास संसाधनों की कमी है. आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के गृह सचिव कमल सक्सेना के मुताबिक वेंकट चंगावल्ली पुलिस बल के लिए उपलब्ध संसाधनों और जिलों में स्थापित पीसीआर आदि की कार्य प्रणाली का अध्ययन करेंगे.
वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न जिलों में विसंगतियों का भी उल्लेख वो अपनी रिपोर्ट में करेंगे. वेंकट चंगावल्ली की एक विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही पुलिस महकमे को आधुनिक बनाने के लिए सरकार बजट तय करेगी.