वाराणसी में नगर निगम चुनाव को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियों का दौर आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में वार्ड परिसीमन की फाइनल रिपोर्ट शासन की तरफ से जारी कर दी गई है. इस परिसीमन के मुताबिक अब वाराणसी में कुल 100 वार्डों में वाराणसी नगर निगम का चुनाव होगा और पुराने 10 वार्डों का नया नामकरण भी किया गया है और 11 मोहल्लों में कुछ की सीमाओं में बदलाव करते हुए कुछ मकानों को जोड़ा गया है. यह परिसीमन 16 लाख 36 हजार 659 जनसंख्या के आधार पर किया गया है.
बता दें कि वाराणसी नगर निकाय चुनाव भाजपा के लिए काफी प्रतिष्ठित इसलिए मानी जाती है. कारण, अब तक इसकी मेयर सीट पर न केवल भाजपा का कब्जा रहा है, बल्कि ज्यादातर पार्षदों की संख्या भी भाजपा की ही रही है. इस बार हुए नए परिसीमन के बाद कुल 90 वार्डों की जगह 100 वार्ड निकलकर सामने आए है. जिसमें 87 राजस्व गांव, रामनगर पालिका और सूजाबाद टाउन एरिया को मिला दिया गया है.
इसके चलते न केवल 10 वार्डों के नाम बदले गए हैं, बल्कि 30 वार्ड खत्म करके 15 वार्ड भी बना दिए गए हैं. शासन की तरफ से मुहर लग जाने और जारी हो जाने के बाद यही लिस्ट अंतिम लिस्ट है. जिसके मुताबिक अब वाराणसी नगर निगम का चुनाव होना है. परिसीमन की फाइनल लिस्ट नगर निगम मुख्यालय और सभी जोनल दफ्तरों पर चस्पा भी कर दिए गए हैं.
इन 10 वार्ड्स के नाम बदले गए
नवाबगंज का नाम बदलकर दुर्गाकुंड, हबीबपुरा का नाम बदलकर पिशाचमोचन, नवापुरा का हनुमान फाटक, बेनिया का आदि विशेश्वर, गढ़वासी टोला का बिंदु माधव, छितनपुरा से ओंकालेश्वर, कतुआपुरा से कृतिवाशे्वर, लहंगपुरा से पितृकुंड, जैतपुरा का नाम बदलकर बागेश्वरी देवी और लक्सा वार्ड का नाम बदलकर सूर्यकुंड कर दिया गया है.
इन 15 वार्ड्स का हुआ विलय
कामेश्वर महादेव, राज मंदिर, हड़हा, खोजवां, पान दरीबा, दारा नगर, सराय गोवर्धन, भदैनी, रसूलपुरा, पांडेय हवेली, कटेहर, आगागंज, सलेमपुरा, इंद्रपुर, और रेवड़ी तालाब.
10 वार्ड्स जहां नहीं हुआ बदलाव
छित्तुपुर (लोको छित्तुपुर), शिवपुरवां, तरना, जोल्हा उत्तरी, पहड़िया, कोनिया, जबरडीहा, लल्लापुरा कलां, दशाश्वमेध, कालभैरव.