scorecardresearch
 

कोरोना की जंग में यूपी से राहत की खबर, 61 फीसदी के पार हुआ रिकवरी रेट

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी यूपी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5064 है. राज्य में अब तक 8610 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इस तरह से राज्य का रिकवरी रेट 61.10 फीसदी है.

Advertisement
X
यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ी है (फोटो-पीटीआई)
यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ी है (फोटो-पीटीआई)

  • कोरोना की जंग में यूपी से अच्छी खबर
  • अब 100 में से 61 मरीज हो रहे हैं ठीक
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने की जंग में उत्तर प्रदेश से राहत की खबर सामने आई है. यूपी में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. यानी कि यहां ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अब रिकवरी रेट 61 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

61 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी यूपी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5064 है. राज्य में अब तक 8610 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इस तरह से राज्य का रिकवरी रेट 61.10 % है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

सरकार के मुताबिक कोरोना से प्रदेश भर में अब तक 417 लोगों की मौत हुई है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में रविवार को 13,388 सैंपल की जांच की गई. राज्य में अब तक 4 लाख 66 हजार 81 लोगों का टेस्ट किया गया है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड में 5081 लोग रखे गए हैं जिन का अलग-अलग हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

राज्य सरकार के मुताबिक 7436 लोगों को फैसिलिटी क्वारनटीन में रखा गया है. इन लोगों का सैंपल लिया गया है और जांच कराई जा रही है. अगर इनमें संक्रमण पाया जाएगा तो इनका इलाज होगा, इसके अलावा इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी.

आरोग्य सेतु से 81339 लोगों को अलर्ट

यूपी में आरोग्य सेतु एप से 81339 लोगों को अलर्ट जारी हुआ है. सरकार ने इन लोगों को अलर्ट किया है और फोन कर इनका हालचाल लिया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

आशा वर्कर ने 16 लाख प्रवासी मजदूरों का पता लगाया

उत्तर प्रदेश में आशा वर्कर ने अब तक 16 लाख 46 हजार 312 प्रवासी मजदूरों को ट्रैक किया है. इनमें 1455 लक्षण वाले पाए गए हैं. सरकार के मुताबिक ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति की देखरेख में होम क्वारनटीन का बेहतर पालन हुआ है. प्रवासी मजदूरों ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है.

Advertisement
Advertisement