यूपी पुलिस अब टेलीग्राम ऐप पर भी मौजूद है. इस बारे में यूपी पुलिस की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि बेहतर कनेक्शन के लिए हमलोग अपने डिजिटल शस्त्र का विस्तार कर रहे हैं. हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने अपना ऑफिशियल वेरीफाइड टेलीग्राम चैनल लॉन्च कर दिया है. इससे हमारा संचार माध्यम और बेहतर होगा. रेगुलर अपडेट पाने के लिए कृपया कर हमारा टेलीग्राम चैनल फॉलो करें. इसके बाद लिंक भी शेयर किया गया है.
जाहिर है हाल के दिनों में सोशल मीडिया के जरिए क्राइम की घटनाओं में काफी वृद्धि हो गई है. इसलिए पुलिस की भी कोशिश है कि वो ज्यादा से ज्यादा डिजीटल प्लेटफॉर्म पर खुद को उपलब्ध कराएं. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनकी पहुंच बन सके.
#UPPOnTelegram-Extending Our Digital Arms For Better Connect- Glad to launch our official verified Telegram channel for deepening our communication & outreach.
— UP POLICE (@Uppolice) September 26, 2021
Please follow our telegram channel for regular updates-https://t.co/lQdJ2kJZ1a pic.twitter.com/DsWjhu0qGa
इंस्टाग्राम पर मुलाकात, शादी का झांसा देकर रेप का आरोप
वहीं दूसरी ओर, मुंबई में रह रही टिकटॉक गर्ल ने लखनऊ में रहने वाले टिकटॉकर और बीजेपी नेत्री के भाई पर शादी का झांसा देकर कही महीने तक रेप और जबरदस्ती गर्भपात कराने सहित रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है. पीड़ित लड़की ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी की रहने वाली युवती मुंबई में रहकर यूट्यूब, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर गाना गाकर और वीडियो बनाकर अपना काम करती थी. इससे उसके हजारों फॉलोवर भी हैं. आरोप है कि कोरोना संक्रमण के दौरान इंदिरानगर के रहने वाले टिकटॉक और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले राजन तिवारी से उसका संपर्क हुआ.
इस दौरान बातचीत में युवक ने युवती को बताया कि वह व्यापारी है और प्रोडक्शन हाउस खोलकर फ़िल्म बनाने की बात कही जिस पर युवती को शादी का झांसा देकर लखनऊ बुलाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया. यहां तक प्रेग्नेंट होने पर उसका गर्भपात करवा दिया.