scorecardresearch
 

यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, गृह विभाग के संयुक्त सचिव निलं​बित 

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेंद्र कुमार उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया. संयुक्त सचिव पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर से कई सर्कुलर जारी किया था.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फर्जी हस्ताक्षर से जारी किए कई सर्कुलर
  • संयुक्त सचिव के खिलाफ होगी भ्रष्टाचार की जांच
  • अनुभाग एक से सम्बद्ध किए गए संयुक्त सचिव

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह विभाग के संयुक्त सचिव को निलंबित कर दिया है. संयुक्त सचिव पर गृह विभाग मे तैनाती के दौरान अनियमितता के आरोप हैं. संयुक्त सचिव को सचिवालय प्रशासन के अनुभाग एक से सम्बद्ध कर दिया गया है. 

गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेंद्र कुमार उपाध्याय को अपर मुख्य सचिव (सचिवालय प्रशासन) हेमंत राव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. धीरेंद्र कुमार उपाध्याय पर गृह विभाग मे तैनाती के दौरान अनियमितता के आरोप हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की संस्तुति पर ये कार्रवाई अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव द्वारा की गयी है.

गृह विभाग के संयुक्त सचिव निलं​बित

 संयुक्त सचिव धीरेंद्र कुमार उपाध्याय पर गृह विभाग में तैनाती के दौरान सक्षम स्तर के अनुमोदन के बिना अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विभिन्न जिला प्रशासन के कई अधिकारियों को पत्र भेजने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. वहीं संयुक्त सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार की भी जांच होगी.

Advertisement
Advertisement