scorecardresearch
 

यूपी: बालू व मौरंग की ढुलाई की मिली इजाजत, रियल एस्टेट में आएगी तेजी

सरकार ने कुछ शर्तों के साथ साफ किया है कि कोरोना से संक्रमित इलाके के आसपास के खनन क्षेत्रों में अनुमति नहीं दी जाएगी. सरकार का मानना है कि इससे थोड़ी रियायत के साथ राज्य में रियल एस्टेट और निर्माण कार्यों को फिर से शुरू कराने में मदद मिलेगी.

Advertisement
X
इस अनुमति से निर्माण कार्यों में तेजी आने की संभावना है (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
इस अनुमति से निर्माण कार्यों में तेजी आने की संभावना है (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

  • इजाजत के साथ सरकार ने कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं
  • कोरोना से बचाव का पूरा ध्यान रखने का निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सरकारी परियोजनाओं और बड़े निर्माण कार्य में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए प्रदेश में मिट्टी, बालू, मौरंग के खनन और परिवहन को मंजूरी दे दी है. हालांकि इस मंजूरी के साथ सरकार ने कई शर्तें जोड़ी हैं ताकि कोई लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करता न दिखे. इस मंजूरी के साथ प्रदेश में लॉकडाउन का भी पूरी तरह से पालन करना है.

सरकार ने कुछ शर्तों के साथ साफ किया है कि कोरोना से संक्रमित इलाके के आसपास के खनन क्षेत्रों में अनुमति नहीं दी जाएगी. सरकार का मानना है कि इससे थोड़ी रियायत के साथ राज्य में रियल एस्टेट और निर्माण कार्यों को फिर से शुरू कराने में मदद मिलेगी. इस अनुमति में कोरोना से संक्रमण और उससे बचाव का पूरा ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं. ये निर्देश उत्तर प्रदेश की भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव रोशन जैकब ने दी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

छूट के बाद परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए रोशन जैकब ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा है. यह छूट 20 अप्रैल से लागू होगी. इस आदेश में यह भी कहा गया कि सारे कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के आधार पर ही किए जाएंगे. खनन के कार्य में कम से कम मजदूर और न्यूनतम मशीनों का ही प्रयोग किया जाएगा.

इस आदेश में कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान भूतत्व और खनिजों की मांग काफी कम है लेकिन निर्माण कार्यों को शुरू कराए जाने के लिए इनकी आगे जरूरत पड़ेगी. साथ ही साथ बारिश का मौसम शुरू होने की वजह से 1 जुलाई से खनन बंद हो जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए खनिज पदार्थों का भंडारण किया जाना बेहद जरूरी है, इसलिए इस तरह की रियायत दी जा रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे मुख्यमंत्री

दूसरी ओर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम पांच बजे सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. सोमवार से जिन उद्योगों को कुछ शर्तों के साथ खोला जाना है, उनके संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. इन उद्योगों में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement