scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: फिल्म 'पृथ्वीराज' के बाद CM योगी ऑडिटोरियम में देखेंगे 'मेजर'

सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) पर बनी फिल्म देखने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. उन्होंने फिल्म की भी काफी तारीफ की थी. अब सीएम योगी लोकभवन ऑडीटोरियम में फिल्म ‘मेजर’ देखेंगे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे मेजर फिल्म के लीड एक्टर अदिवि शेष, साथ में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे मेजर फिल्म के लीड एक्टर अदिवि शेष, साथ में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता ने भी सीएम योगी से की मुलाकात
  • यूपी बोर्ड में मैरिट हासिल करने वाले बच्चों से भी की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' के बाद अब 'मेजर' भी देखेंगे. यह फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी है. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अदिवि शेष ने मंगलवार को सीएम योगी से मुलाकात की. इस दौरान शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के माता-पिता भी मौजूद रहे.

एक्टर अदिवि शेष से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने उन्हें अच्छी फिल्म बनाने पर बाधाई और शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी लोकभवन ऑडीटोरियम में फिल्म ‘मेजर’ देखेंगे. बता दें कि सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) देखने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. उन्होंने फिल्म की भी काफी तारीफ की थी.

मैरिट में आने वाले बच्चों से मिले योगी

सीएम योगी ने आज यूपी बोर्ड परीक्षा में मेरिट हासिल करने वाले मुरादाबाद के विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने मूंढापांडे हवाई पट्टी से रवाना होते समय सभी विद्यार्थियों के साथ बैठक की और बधाई दी. उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि वह भविष्य में क्या करना चाहते है, और उनको निश्चिंत भी कराया की सरकार उनको उनके सपने पूरा करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

Advertisement

तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था की

सीएम योगी ने आगे कहा कि एक बच्ची ने शुरू में कहा था कि वह आगे की तैयारी करना चाहती है, लेकिन हर जनपद में शासन के द्वारा बनाई गई चाहे वह किसी कंपटीशन की तैयारी करने के लिए हो या आईआईटी जेईई के लिए हो नीट की तैयारी के लिए हो, उसकी कोचिंग की तैयारी जनपद स्तर पर सरकार के द्वारा दोनों फिजिकली भी वर्चुअली भी उस की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्रवाई प्रारंभ हुई है.

Advertisement
Advertisement