उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र भले ही खत्म हो गया, लेकिन एक विवाद खत्म नहीं हो रहा है. वह है विधानसभा के अंदर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक रवि शर्मा का तंबाकू खाने का विवाद. इस मामले में झांसी से बीजेपी विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि मैं तंबाकू नहीं मुलेठी खा रहा था. हालांकि विधायक की सफाई किसी को हजम न हुई.
दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो वीडियो शेयर किए थे, इसमें से एक वीडियो में बीजेपी के एक विधायक मोबाइल पर गेम खेलते नजर आ रहे हैं, तो दूसरे वीडियो में विधायक रवि शर्मा तंबाकू खाते दिखाई दे रहे हैं. आजतक ने जब झांसी के बीजेपी विधायक रवि शर्मा से संपर्क साधा, तो उन्होंने कहा कि हम तंबाकू नहीं खा रहे थे.
बीजेपी विधायक रवि शर्मा ने कहा कि डिब्बा जरूर तंबाकू का था, पर हम मुलेठी खा रहे थे, हम तंबाकू खाते ही नहीं हैं, विपक्ष तो बोलेगा ही, यह लोग मुद्दा विहीन हैं तो यही सब देखेंगे, हम तो कल भी खा रहे थे, कल एक पत्रकार महोदय से भी कहा, लो आप भी खा लो. अगला सवाल पूछते ही विधायक ने कहा- ठीक है, ठीक है... फिर फोन काट दिया.
‘गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है!’ शायद ये संदेश देने के लिए भाजपा के एक विधायक ने अपने ही एक विधायक जी का जो वीडियो जनहित में जारी किया है, उसके लिए उनको भी धन्यवाद!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2022
भाजपा आंतरिक सुधार की ओर अग्रसर है… और उसे इसकी बहुत ज़रूरत भी है। #भार_बन_गयी_भाजपा pic.twitter.com/nEBFrfH20v
वहीं विधानसभा के अंदर अपने मोबाइल पर तीन पत्ती खेलने वाले बीजेपी के विधायक राकेश गोस्वामी से संपर्क करने की कोशिश की तो तीन बार कॉल जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया. बताया जा रहा है कि वह आजकल केवल सेव फोन नंबर ही उठा रहे हैं और तीन पत्ती वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया से दूर भाग रहे हैं.
इस मामले में यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह से पूछा गया तो वह बात टाल गए और कहा कि पहली बार विधायकों को बोलने का अवसर मिल रहा है ,पहले कभी इतना अवसर नहीं मिला, महिलाएं भी खुलकर बोलीं और पुरुष सुनते रहे.
वहीं सपा नेता उदयवीर सिंह ने वायरल वीडियो पर कहा कि सदन के वीडियो शर्मनाक है, आप जनता के वोट से बने हो, जनता का विश्वास बनाए रखना भी बहुत जरूरी है, वरना इस तरह के गैर जिम्मेदार लोग और दल सब तबाह कर देंगे.