scorecardresearch
 

लखनऊ कोर्ट में गुपचुप तरीके से पेश हुईं सपना चौधरी, जानें क्या है मामला?

सपना चौधरी पर लखनऊ में एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट के पैसे वापस नहीं करने का आरोप है. साल 2018 के मामले में सपना, मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं.

Advertisement
X
सपना चौधरी (फाइल फोटो)
सपना चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी पर कॉन्सर्ट रद्द करने का आरोप
  • लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं सपना

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी आज मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं. सपना यहां मास्क लगाकर एसीजेएम 5 की कोर्ट पहुंचीं और गुपचुप तरीके से कोर्ट से बाहर भी निकल गईं.  दरअसल, अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना इलाके के स्मृति उपवन में 'Dandiya Nights with Sapna Chowdhry' लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था, जिसमें 2500 का टिकट देकर लोग लाइव कंसर्ट में पहुंचे थे. लेकिन अचानक सपना चौधरी ने परफॉर्म करने से मना कर दिया, कार्यक्रम रद्द कर दिया गया जिसके बाद हंगामा हुआ.

आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत 6 आयोजकों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हुई. इसी मामले में लगातार पेशी पर नहीं आने से लखनऊ की एसीजेएम 5 की कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था. उसी एनबीडब्ल्यू को रिकॉल कराने के लिए सपना चौधरी मास्क लगाकर कोर्ट में पहुंचीं. सपना चौधरी का एनबीडब्ल्यू रिकॉल कर दिया गया है.

क्या है मामला

बता दें कि यह पूरा मामला साल 2018 का है. एक जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर 2018 को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक स्मृति उपवन में सपना चौधरी और अन्य का कार्यक्रम था, जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बिके.

इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में टिकट लेकर लोग मौजूद थे, लेकिन सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं. इस पर दर्शकों ने हंगामा किया. इसके बाद टिकट धारकों के पैसे भी वापस नहीं किए गए. कोर्ट ने 4 सितंबर 2021 को इस मामले में सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी. 


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement