scorecardresearch
 

जौनपुर से कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे एक्टर रवि किशन!

फिल्म अभिनेता रवि किशन ने जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ रवि किशन ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
एक्टर रवि किशन
एक्टर रवि किशन

फिल्म अभिनेता रवि किशन ने जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके साथ रवि किशन ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया है.

गुरुवार, 2 जनवरी को जौनपुर पहुंचे रवि किशन ने कहा, 'कांग्रेस मेरी रगों में खून की तरह है. पार्टी में मेरे अलावा और कई लोगों के नाम पर भी चर्चा हो रही है पर उम्मीद है कि जल्द ही मेरे नाम पर मुहर लग जाएगी. मैं जिले का दर्द समझ्ता हूं. मुझे पता है जिले का विकास कैसे किया जा सकता है. मैं पैसे और पावर के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहता, क्योंकि ये पहले से मेरे पास है.'

रवि किशन ने कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें जौनपुर से टिकट नहीं देती है तो फिर भी वह यहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इनका दावा है कि कई और राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने को तैयार हैं. रवि किशन ने कहा कि उन्हें पता है राजनीति में आने पर उनका फिल्मी करियर खतरे में पड़ सकता है. इसके बाद भी वह यह जुआ खेलने के लिए तैयार हैं. इस समय रवि किशन का फिल्मी करियर उड़ान पर है. उनकी नौ फिल्में आ रही हैं. इनमें पांच हिंदी हैं. इन फिल्मों में आसाराम पर आधारित फिल्म ग्लोबल बाबा, योद्धा, कट्टा तनल दुपट्टा पे शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement