देसी बंदा हमेशा देसी ही रहता है. ऐसा ही कुछ रवि किशन के बारे में भी कह सकते हैं. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार जब कृषिका लुल्ला से पहली बार मिले तो वे उन्हें फिल्म की स्टारकास्ट में से एक समझने की भूल कर बैठे. उन्हें बाद में पता चला कि वे उनकी फिल्म बजाते रहो की प्रोड्यूसर हैं. लेकिन रवि नहीं माने यह पता चलने के बावजूद भी उन्होंने कृषिका से ऐक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए कहा.
रवि कहते हैं, “आप यकीन नहीं करेंगे अगर मैं आप से यह कहूं कि फिल्म की टीम पार्टी में मैं कृषिका से पहली बार मिला. मुझे लगा वे फिल्म की लीड हीरोइनों में से हैं. यह चापलूसी नहीं है बल्कि उनके गुड लुक औऱ पर्सनेलिटी की वजह से आप उन्हें एक्ट्रेस समझ सकते हैं.” इस पर कृषिका कहती हैं, “रवि ने मुझ से पूछा कि मैं फिल्म में कौन-सा किरदार निभा रही हूं. मैंने कहा थोड़ा मजा लिया जाए और बात को आगे खींचा जाए. मैंने चुटकी ली कि फिल्म में मैं प्रोड्यूसर का किरदार निभा रही हूं.”
इरोज़ इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ऐंड मल्टी स्क्रीन मीडिया (सोनी एंटरटेनमेंट) की कृषिका फिल्म की प्रोड्यूसर हैं और इसका डायरेक्शन शशांत शाह ने किया है. फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज हो रही है. फिल्म में तुषार कपूर, विनय पाठक, रणवीर शौरी और रवि किशन लीड रोल में हैं.