प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे के दिन हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जावेद पंप को अब देवरिया जेल में शिफ्ट कर दिया है. इसके अलावा 09 अन्य आरोपियों की भी जेल बदली गई है. पुलिस ने इनको अलग-अलग जनपदों की जेल में भेजा है. वहीं, पुलिस की ओर से लगाए गए अज्ञात उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि 10 जून को शहर के अटाला इलाके में हुए बवाल और पथराव के मामले में पुलिस अब तक 97 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनमें से 10 बंदियों को दूसरे जनपदों की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इनमें बड़ी मस्जिद का इमाम भी शामिल है.
जानें क्यों किया गया दूसरे जेल में शिफ्ट
एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, ये आरोपी जेल में रहकर गड़बड़ी फैला सकते थे इसलिए इनको अन्य जनपदों में शिफ्ट करने की संस्तुति की गई थी. वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडये के मुताबिक दंगे के मुख्य आरोपी जावेद समेत अन्य और बंदियों को संबंधित जेलों में भेज दिया गया है.
आरोपियों को इन जेलों में किया गया शिफ्ट
जावेद पंप को देवरिया जेल
पेश इमाम अहमद अली को कानपुर जेल
फैज खान को गौतम बुद्ध नगर जेल
मोहम्मद परवेज को फतेहगढ़ जेल
फैजान को बुलंदशाहर जेल
साहब उर्फ मोहम्मद अहमद को अलीगढ़ जेल
इमरान अहमद को आगरा जेल
आरिफ अली को झांसी जेल में भेजा गया है
पोस्टर से चिन्हित किए गए इन 6 आरोपियों को दबोचा
अब्दुल रसीद
मोहम्मद अरमान
एखलाख अली
आतिफ अहमद
जकी अहमद
अब्दुल रहमान
ये सभी शहर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें