हाथरस की घटना से उत्तर प्रदेश सरकार ने सबक लिया है. अब हाथरस जैसी घटना उत्तर प्रदेश में फिर से ना हो, इसके लिए योगी सरकार नवरात्रि में महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाकर शिकायतों का निस्तारण और जागरूकता पर काम करने की तैयारी की है. इसके लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार इस नवरात्र में महिलाओं और बाल अपराधों के प्रति एक विशेष अभियान सरकार चलाने जा रही है, जिसके तहत महिला सशक्तिकरण और सम्मान हेतु पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें महिलाओं और बच्चों को उनके सुरक्षा संबंधित जानकारी हर जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं और बच्चों तक पहुंचाई जाएगी.
इस नवरात्रि 17 से 25 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार विशेष अभियान को चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत महिलाओं के द्वारा दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी किया जाएगा. इस बाबत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की ओर से अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इस अभियान की रूपरेखा में आने वाली नवरात्रि यानी 17 से 25 अक्टूबर तक जब मां दुर्गा की पूजा की जाती है, यूपी पुलिस भी महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए सशक्त बनाने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाएगी. इसके तहत संबंधित जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरे जिले में पोस्टर भी लगाए जाएंगे.