चोरी करने के बाद एक चोर छिपने के लिये जिस गड्ढे में छिपा वही उसके लिये मुसीबत बन गया. मामला संगम विहार इलाके का है. देर रात इलाके की एक मेडिकल दुकान का शटर खुला देखकर चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मालिक को बुलाया. दुकान खुलवाई गयी. पुलिसवाले ये देखकर हैरान रह गये कि दुकान के बेसमेंट में बने दो फुट गहरे गड्ढे में एक शख्स फंसा हुआ था.