गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र की विकास नगर कालोनी में 11 साल के एक लड़के से दो युवकों ने कथित रूप से अप्राकृतिक यौनाचार किया.
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि 26 अक्टूबर की देर शाम यह लड़का अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान कालोनी के अमित और शेखर उसे फुसला कर एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ कुकर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
(इनपुट: भाषा)