चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी कहर बरपा रखा है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना ने यूपी को भी काफी हद तक प्रभावित किया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के कई मरीज मिले थे. लेकिन शुक्रवार को लखनऊ की स्थिति कुछ बेहतर नजर आई.
बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ के कोरोना हॉटस्पॉट की सूची से 3 इलाकों को बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही लखनऊ में अब सिर्फ 8 हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन रह गए हैं. लखनऊ में कोरोना के कुल एक्टिव केस 62 हैं. वहीं शुक्रवार को इलाज के बाद 6 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लखनऊ में अब तक कोरोना के 212 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लखनऊ के तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों रामदास का हाता कैंट, मालवीय नगर मोतीझील और बिरहाना रकाब गंज ने 21 दिन की निर्धारित समयावधि पूरी कर ली थी. इसी वजह से इन्हें हॉटस्पॉट की सूची से बाहर कर दिया गया है. मेडिकल प्रोटोकॉल के चलते कोविड-19 हेतु निर्धारित व्यवस्था के अंतर्गत लखनऊ में फिलहाल कुल 8 हॉटस्पॉट क्षेत्र बचे हुए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ये हैं लखनऊ के हॉटस्पॉट इलाके
1) थाना कैंट मस्जिद अलीजान के आसपास का क्षेत्र
2) थाना कैसरबाग मस्जिद फूलबाग/नजरबाग के आसपास का क्षेत्र
3) थाना कैसरबाग नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड)
4) तोप खाना थाना कैंट
5) कटरा अजमबेग नियर एक्जन स्कूल नख्खास
6) कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल के आसपास का क्षेत्र
7) खंदारी लेन, लाल बाग
8) नई बस्ती इरादत नगर जलिलिया मदरसा के आसपास का क्षेत्र