scorecardresearch
 

कोरोना संकट में BHU अस्पताल से चोरी हुआ वेंटिलेटर, लंका थाने में केस दर्ज

बीएचयू अस्पताल के आपातकालीन ओपीडी के रेड एंड यलो एरिया से चोर वेंटिलेटर चोरी कर ले गया. वेंटिलेटर चोरी का मामला लंका थाने में दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
वेंटिलेटर   चोरी का मामला लंका थाने में दर्ज (फाइल फोटो-PTI)
वेंटिलेटर चोरी का मामला लंका थाने में दर्ज (फाइल फोटो-PTI)

  • कोरोना महामारी में अब वेंटिलेटर चोरी
  • बीएचयू प्रशासन ने दर्ज कराया मामला

कोरोना संकट के बीच वाराणसी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) अस्पताल से वेंटिलेटर चोरी का मामला सामने आया है. बीएचयू अस्पताल के आपातकालीन ओपीडी के रेड एंड यलो एरिया से चोर वेंटिलेटर चोरी कर ले गया. वेंटिलेटर चोरी का मामला लंका थाने में दर्ज किया गया है.

बीएचयू प्रशासन ने बताया कि आपातकालीन ओ.पी.डी. के रेड एंड यलो एरिया में 8 जून को एक व्यक्ति ने ख़ुद को सर्विस इंजीनियर बताया और वहां उपस्थित नर्सिंग ऑफिसर से कहा कि वह ख़राब पड़े पोर्टेबल वेंटिलेटर की मरम्मत करने आया है. इसके कुछ समय बाद वह शख्स पोर्टेबल वेंटिलेटर चोरी कर ले गया. बीएचयू में वेंटिलेटर चोरी का मामला ऐसे समय सामने आया है जब कोरोना संकट में उसकी जरूरत बहुत बढ़ गई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

KGMU का FM कम्युनिटी रेडियो शुरू

कोरोना को हराने के लिए हौसला, संयम और जागरूकता का होना बेहद जरूरी है. ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक कम्युनिटी रेडियो सेवा शुरू की है. कम्युनिटी रेडियो का लोकार्पण केजीएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर मदन लाल ब्रह्म भट्ट ने किया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस रेडियो सेवा को एफएम 89.6 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर सुना जा सकेगा. केजीएमयू रेडियो का प्रसारण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगा. प्रसारण के दौरान खासकर स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी. कोरोना पर एक्सपर्ट्स अपनी राय रखेंगे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने आज तक से बात करते हुए बताया कि अगर कोविड-19 पर हम अपने कम्युनिटी रेडियो सर्विस के जरिए समाज में इस महामारी के बारे में समाज को जागरूक करेंगे. कोविड-19 की जानकारी देने के लिए यह रेडियो एफएम बहुत बड़ा वरदान साबित होगा. इसके जरिए हम समाज में जानकारी दे सकेंगे.

Advertisement
Advertisement