scorecardresearch
 

UP: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डंपर से टकराई बस, 4 की मौत, 45 घायल

उत्तर प्रदेश के सैफई में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. यहां एक बस डंपर से टकरा गई. हादसे में 45 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बस यूपी के गोरखपुर से राजस्थान के अजमेर जा रही थी. घायलों को सैफई के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं.

Advertisement
X
हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा कबाड़ में तब्दील हो गया.
हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा कबाड़ में तब्दील हो गया.

 

दिवाली पर एक तरफ लोग अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस बीच हादसों की खबरें भी सामने आ रही है. ऐसा ही एक भीषण हादसे का केस उत्तर प्रदेश के सैफई में सामने आया. गोरखपुर से अजमेर जा रही बस लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई.

हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ. 45 यात्रियों से भरी स्लीपर बस लखनऊ एक्स्प्रेसवे के चैनल नंबर 103 और 104 के बीच थी, तभी अचानक वहां बालू से भरे डंपर का टायर फट गया. प्राइवेट स्लीपर बस पीछे से सीधे डंपर में टकरा गई.

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है. बस में सवार करीब 45 यात्री घायल हो गए, जिसमें करीब 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू करते हुए सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

Advertisement

सैफई मिनी पीजीआई के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि हमारे पास 43 घायल आ गए हैं. 7 यात्री काफी गंभीर हैं. चार की मौत हो चुकी है. घायल यात्री अनिल हुड्डा ने बताया कि वे लखनऊ से बस में सवार होकर जयपुर जा रहे थे. एमजे ट्रैवलर्स की  बस पूरी तरह से ठसाठस भरी हुई थी. हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे. 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर दुःख व्यक्त किया है. सीएम ने डीएम और पुलिस के उच्च अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायल यात्रियों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने का कामना की है. 

एक दिन पहले ही 18 जून को लखनऊ-कानपुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसे हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी.  तीन दिन पहले 16 जून को बस्ती में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना इलाके के नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकार गई थी. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे.

Advertisement

अमेरिका

गाजियाबाद में हुई थी 2 लोगों की मौत

इससे पहले 25 मई को यूपी के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी पलट गई थी, जिससे गाड़ी में आग लग गई थी. इस आग में जलकर 2 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement