scorecardresearch
 

अयोध्या की रामलीला में BJP के ये 3 सांसद निभाएंगे किरदार, विंदू दारा सिंह बनेंगे हनुमान

अयोध्या की रामलीला के तीसरे संस्करण का मंचन 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा. सरयू नदी के किनारे अयोध्या के लक्ष्मण किले के प्रांगण में होने वाली सबसे बड़ी रामलीला के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार की रामलीला में भाजपा के तीन सांसद किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रामलीला में दिखेंगे.

Advertisement
X
परशुराम के किरदार में अभिनेता और सांसद रवि किशन ( फाइल फोटो )
परशुराम के किरदार में अभिनेता और सांसद रवि किशन ( फाइल फोटो )

अयोध्या की रामलीला के चर्चे पूरे विश्व में हैं. इस बार रामलीला को और भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. जहां एक तरफ इस बार दर्शकों के लिए बड़ी LED की व्यवस्था की जा रही है तो दूसरी तरफ खास यह है कि इस बार रामलीला में भाजपा के तीन सांसद किरदार निभाते नजर आएंगे.

सरयू नदी के किनारे होने वाली इस रामलीला में बॉलीबुड के कई बड़े सेलिब्रिटी भी नजर आएंगे. अयोध्या की रामलीला के तीसरे संस्करण का मंचन 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा. सरयू नदी के किनारे अयोध्या के लक्ष्मण किले के प्रांगण में होने वाली सबसे बड़ी रामलीला के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 

अयोध्या की रामलीला में आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे. तो वहीं अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी परशुराम, गोरखपुर के सांसद रवि किशन केवट राज की भूमिका में नजर आएंगे.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भूमिका में राहुल बुच्चर नजर आएंगे. इसके अलावा हनुमान का किरदार बिंदु दारा सिंह निभाने वाले हैं. माता सीता का किरदार दीक्षा रैना निभाने जा रही हैं. वहीं दमदार आवाज के लिए पहचाने जाने वाले शाहबाज खान रावण की भूमिका में दिखेंगे. नारद के रूप में गुफी पेंटल नजर आएंगे. अभिनेता गजेंद्र चौहान को महाराज जनक बनाया जाएगा. महाराज दशरथ का किरदार गिरजा शंकर और सदाबहार रजा मुराद विश्वामित्र की भूमिका में नजर आएंगे.

कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह कैकेयी का रोल निभाएंगी. जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री शबरी के रूप में दिखेंगी. कौशल्या के किरदार का मंचन ममता जैन करेंगी. सूपनखा के रूप में दीप्ति होंगी.

Advertisement

1600 फीट की एलईडी

रामलीला स्थल के भूमि पूजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. अयोध्या की रामलीला के तीसरे संस्करण का मंचन 25 सितंबर से 5  अक्टूबर तक किया जाएगा. इस बार खासतौर पर 1600 फुट की एलईडी स्क्रीन तैयार की जाएगी. भूमि पूजन के दौरान  यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. 

रामलीला के रिकॉर्ड दर्शक

साल 2020 से प्रारंभ हुई अयोध्या की रामलीला को 16 करोड़ दर्शकों ने देखा था. वहीं साल 2021 में यह आंकड़ा 22 करोड़ पहुंचा था.
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी का कहना है कि इस बार दर्शकों का यह आंकड़ा 25 करोड़ को पार करेगा.

Advertisement
Advertisement