scorecardresearch
 

UP: 'CM बन जाऊं, नहीं तो DM ही', 9 साल का बच्चा ऐसे हो गया वायरल

बांदा का यह बच्चा सोशल मीडिया में खूब वायरल है. महज इस उम्र में बच्चे का टैलेंट देखकर सब कोई हैरान है. बच्चे का सपना है कि वो CM बने, न बन पाए तो DM जरूर बने. यह बच्चा बांदा शहर के एक इलाके का रहने वाला है, उसका नाम विवेक कुमार है और शहर स्थित एक मेमोरियल स्कूल में क्लास 3 का स्टूडेंट है.

Advertisement
X
अपनी टीचर ज्योति के बाद 9 साल का विवेक
अपनी टीचर ज्योति के बाद 9 साल का विवेक

यूपी के बांदा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा डायलॉग मारते नजर आ रहा है- न गोली से न तलवार से बंदा डरता है तो बापू की मार से. साथ ही इस वीडियो में बच्चा इंग्लिश में अपना नाम और स्कूल का नाम बोलता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

9 साल का यह बच्चा सोशल मीडिया में खूब वायरल है. महज इस उम्र में बच्चे का टैलेंट देखकर सब कोई हैरान है. बच्चे का सपना है कि वो CM बने, न बन पाए तो DM जरूर बने. यह बच्चा बांदा शहर के एक इलाके का रहने वाला है, उसका नाम विवेक कुमार है और शहर स्थित एक मेमोरियल स्कूल में क्लास 3 का स्टूडेंट है.

स्कूल प्रशासन का कहना है कि महज 9 साल की उम्र में विवेक बहुत टैलेंटेड है, क्लास में पढ़ने में सबसे होशियार है. वीडियो के बारे में स्कूल प्रशासन ने बताया कि इसका यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. लेकिन बच्चे के टैलेंट की वजह से ज्यादा वायरल हो गया.

स्कूल में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में मासूम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. हाल ही में हुए प्रोग्राम में भगवान कृष्ण की वेशभूषा में गोपियों संग डांस करते हुए नजर आ रहा था. विवेक का सपना है कि वो प्रदेश का मुख्यमंत्री बने, न बन पाए तो डीएम जरूर बन जाये. इस उम्र में विवेक का टैलेंट को देखकर स्कूल के टीचर से लेकर हर कोई हैरान है. 

Advertisement

विवेक महज 9 वर्ष का है, उसने सबसे पहले डायलॉग बताया और गाना गाकर शुरुआत की. उसने अपना और पिता का नाम इंग्लिश में बताया. उसने बताया मेरा सपना है कि मैं CM बनू या डीएम. 

विवेक को पढ़ाने वाली टीचर ज्योति का कहना है कि ये आल राउंडर है, क्लास में बहुत होशियार है, हमें विवेक को पढ़ाने से पहले खुद तैयार होकर आना पड़ता है, क्योंकि उसके सवालों के जवाब कभी कभी बहुत कठिन होते हैं, हम उसे ज्यादा से ज्यादा समय देकर पढ़ाते हैं, विवेक गाना-गाने और डायलॉग का शौकिन है.स्कूल के टीचर भी उसके साथ खेलते नजर आते हैं. टीचर ने बताया कि उसके पापा बांदा में ही किसी अधिकारी के यहां काम करते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement