scorecardresearch
 

भट्टा पारसौल केस: मुख्य आरोपी को मिली जमानत

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज भट्टा पारसौल मामले के मुख्य आरोपी मानवीर सिंह तेवतिया को जमानत दे दी. नोएडा के एक गांव भट्टा पारसौल में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प की घटना में चार लोग मारे गए थे.

Advertisement
X

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज भट्टा पारसौल मामले के मुख्य आरोपी मानवीर सिंह तेवतिया को जमानत दे दी. नोएडा के एक गांव भट्टा पारसौल में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प की घटना में चार लोग मारे गए थे.

तेवतिया के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज मामले में न्यायमूर्ति शशि कांत गुप्ता ने उन्हें जमानत दे दी. तेवतिया के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद से वह जेल में हैं.

उनके वकील राहुल चौधरी ने अदालत से कहा था कि जुलाई 2011 से जेल में बंद तेवतिया को अन्य मामलों में जमानत मिल गई है. उसके बाद अदालत ने इस मामले में भी उन्हें जमानत दे दी.

Advertisement
Advertisement