scorecardresearch
 

PMO ने किया अफसरों के काम का बंटवारा, NSA अजीत डोभाल को मिली ये जिम्मेदारी

पीके मिश्रा और पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव और प्रधान सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इनके कामों का बंटवारा कर दिया है.

Advertisement
X
PMO ने अफसरों के कामों का किया बंटवारा (फाइल फोटो)
PMO ने अफसरों के कामों का किया बंटवारा (फाइल फोटो)

  • पीके मिश्रा कार्मिक, कानून, नियुक्ति समिति से संबंधित नीतिगत मुद्दों को देखेंगे
  • डोभाल नियुक्तियों को छोड़कर राष्ट्रीय सुरक्षा और नीतिगत मामलों को देखेंगे

पीके मिश्रा और पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रमशः प्रधान सचिव और प्रधान सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इनके कामों का बंटवारा कर दिया है. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कार्यों को भी निर्धारित कर दिया है.

पीएमओ की तरफ से जारी आदेश के मुताबकि प्रधान सचिव पीके मिश्रा कार्मिक, कानून, नियुक्ति समिति और मंत्रिमंडल की नियुक्तियों और अन्य नियुक्तियों से संबंधित नीतिगत मुद्दों और मामलों को देखेंगे.

पीके मिश्रा इसके साथ ही कैबिनेट सचिवालय से संबंधित मुद्दों पर भी ध्यान देंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से संबंधित मुद्दों, भ्रष्टाचार विरोधी इकाई, पीएमओ से जुड़े विभाग और सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे भी देखेंगे.

Advertisement

वहीं एनएसए डोभाल नियुक्तियों को छोड़कर राष्ट्रीय सुरक्षा और नीतिगत मामलों से संबंधित सभी मामलों को देखेंगे. वह विदेश मंत्रालय, प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय, रक्षा, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा और खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) से संबंधित नीतिगत मामलों को भी देखेंगे.  

डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और रासायनिक हथियारों के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण से संबंधित सभी नीतियों और मामलों के प्रभारी भी होंगे. डोभाल के जिम्मे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन) के अलगाववादियों के साथ बातचीत भी है.

पीएमओ की तरफ से 13 सितंबर का जारी आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा उन विभागों और मंत्रालयों से जुड़ी नीतियों और मामलों को देखेंगे जो पीके मिश्रा और अजीत डोभाल को आवंटित नहीं किए गए हैं.

बता दें कि पीके मिश्रा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव थे. पिछले सप्ताह नृपेंद्र मिश्रा के पद छोड़ने के बाद उन्हें प्रधान सचिव के रूप में पदोन्नति मिली है. वहीं पीके सिन्हा कैबिनेट सचिव रहे हैं और पिछले महीने मोदी के प्रधान सलाहकार बनाए जाने से पहले पीएमओ में स्पेशल ड्यूटी अफसर के रूप में नियुक्त किए गए थे. पीके मिश्रा और डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ है.

Advertisement
Advertisement