scorecardresearch
 

जब भावुक हुए मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी.....

आम तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आपने चुनावी रैलियों में गरजते सुना और देखा होगा लेकिन मोदी को भावुक होते लोगों ने कम ही देखा है.

Advertisement
X

आम तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आपने चुनावी रैलियों में गरजते सुना और देखा होगा लेकिन मोदी को भावुक होते लोगों ने कम ही देखा है. लेकिन बुधवार को एक कार्यक्रम में मोदी बोलने के लिए खड़े हुए तो उनकी आंखे भर आईं.

राजनीतिक दबाव से घिर गए हैं मोदी
यह कार्यक्रम गुजरात के निवर्तमान राज्यपाल नवलकिशोर शर्मा के विदाई के मौके पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में राज्यपाल के कार्यकाल को याद करते हुए मोदी भावुक हो उठे. हालांकि मोदी के भावुक होने पर भी सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह कि मोदी की भावुकता राज्यपाल की विदाई को लेकर है या राजनीतिक दबावों में घिरने से वो परेशान हैं.

चौतरफा हमलों से परेशान हैं मोदी
जहरीली शराब कांड के सिलसिले में गुजरात के सभी कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को राष्ठ्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील से मुलाकात की. वहीं जूनागढ़ महानगर पालिका में हार से भी मोदी को झटका लगा है.

Advertisement
Advertisement