गुजरात विधानसभा में जहरीली शराब मामले की चर्चा नहीं कराने के लिए कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘‘कायर’’ मुख्यमंत्री करार दिया. कांग्रेस ने इसके अलावा प्रदेश में लोकतंत्र ‘‘बहाल’’ करने के लिए राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की भी मांग की.
विधायकों ने की सोनिया से मुलाकात
प्रदेश के कांग्रेस और राकांपा विधायकों का एक शिष्टमंडल बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिला और इस मुद्दे की जानकारी उन्हें दी. कांग्रेस के गुजरात के समन्वयक राजीव शुक्ला ने संसद के बाहर कहा, ‘‘कांग्रेस और राकांपा के विधायकों ने आज गांधी से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश में लोकतंत्र के समक्ष उत्पन्न खतरों के बारे में बताया.’’
नहीं है विधानसभा में बोलने की अनुमति
उन्होंने कहा कि विपक्ष को प्रदेश विधानसभा में बोलने की अनुमति नहीं है. उन्हें वहां जहरीली शराब कांड का मामला उठाने की भी अनुमति नहीं है.’’ पार्टी ने गुजरात की भाजपा सरकार के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की.