वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सी पी जोशी ने कहा है कि वे पार्टी आलाकमान द्वारा दी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी को पूरे समर्पण के साथ निभाने को तैयार हैं.
सरकार के 19 कैबिनेट मंत्रियों में से 13 मंत्रियों को अभी तक विभाग नहीं मिला है. इन मंत्रियों ने पिछले हफ्ते पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. जिन मंत्रियों के विभागों का बंटवार अभी नहीं हुआ है, उनमें जोशी भी शामिल हैं.
सी पी जोशी ने कहा कि अगर ग्रामीण विकास मंत्रालय उन्हें दिया जाता है, तो यह एक चुनौती होगा. हालांकि जब यह मुझे मिलेगा तो मैं इस पर खरा उतरूंगा. राजस्थान कांग्रेस प्रमुख ने कहा ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय को एक साथ मिला देने में कोई हर्ज नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकारें ग्रामीण गरीबों के लिए योजनायें बनाती हैं, लेकिन चूंकि पंचायतों के पास ताकत नहीं होती, इस कारण वह उन योजनाओं को लागू करने में सफल नहीं होते हैं. जोशी ने हालांकि यह भी कहा कि उन्हें मंत्रालय आवंटित करने का विशेषाधिकार कांग्रेस आलाकमान के पास है और वे अपना कर्त्तव्य पूरा कर प्रसन्न होंगे. उन्होंने कहा, ''अगर मुझे मंत्रालय मिलता है, तो मुझे आशीर्वाद और टिप्स के लिए रघुवंशजी (पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह) से मिलना होगा.''