scorecardresearch
 

Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR को गर्मी से राहत, अगले 24 घंटे में इन राज्यों में बारिश के आसार

Weather Forecast Today Updates, Rain Alert, Thunderstorm, Delhi Weather: दक्षिण-पश्चिम मानसून के तेज होने के कारण 10 जून से लेकर 13 जून तक कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Forecast Today Live Updates, Rain Alert, Thunderstorm, Delhi Weather
Weather Forecast Today Live Updates, Rain Alert, Thunderstorm, Delhi Weather

  • दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश
  • बिहार-झारखंड में भी बारिश की संभावना

देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़ और आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में वृद्धि देखी गई है. अच्छी खबर ये है कि इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून, पश्चिम मध्य और बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.

विभाग ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है.' इसका असर कई राज्यों पर पड़ेगा. परिणाम स्वरूप पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम दर्जे की बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है और ये 13 जून तक जारी रह सकता है.

Advertisement

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के दक्षिणी तटीय हिस्सों पर मध्यम से तेज़ वर्षा होने के आसार हैं. गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल और पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब के कुछ हिस्सों, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ भागों में हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंतरिक ओडिशा में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.

दिल्ली NCR में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, चक्रवाती हवा का असर

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान कुछ हिस्सों में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश की बूंदें पड़ सकती हैं. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में दिल्ली का तापमान 40.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. सोमवार को यहां राजधानी का तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 38 से 86 के बीच रहा.

हरियाणा और पंजाब में भी अधिकतम तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की गई है. अधिकतर भागों में तापमान सामान्य के करीब या उससे थोड़ा नीचे रहा. मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Advertisement

मॉनसून की रफ्तार तेज, अगले 48 घंटों में इन राज्यों में दे सकता है दस्तक

उत्तर प्रदेश के कई भागों में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान झांसी (42.5 डिग्री सेल्सियस) में रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान के कई भागों में भी तापमान में मंगलवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई. राज्य का श्रीगंगानगर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement