scorecardresearch
 

विवेक श्रीवास्तव बनेंगे नए SPG चीफ

गुजरात कैडर के IPS विवेक श्रीवास्तव को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का नया चीफ बनाया गया है. विवेक फिलहाल सेंट्रल IB, पटना में पोस्टेड हैं. देश में SPG राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा में तैनात रहती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुजरात कैडर के IPS विवेक श्रीवास्तव को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का नया चीफ बनाया गया है. विवेक फिलहाल सेंट्रल IB, पटना में पोस्टेड हैं. SPG राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा में तैनात रहती है.

1989 बैच के IPS ऑफिसर विवेक पिछले एक दशक से केंद्रीय नियुक्ति पर हैं. विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने विवेक के SPG चीफ बनाए जाने की पुष्टि की है. अधिकारी ने बताया विवेक के बेहतर रिकॉर्ड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि अधिकारी ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री भी यही चाहते थे कि किसी गुजरात कैडर के IPS को ही SPG चीफ बनाया जाए.

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पिछले दिनों अचानक ही SPG चीफ दुर्गा प्रसाद को हटा दिया था. उन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SAARC सम्मेलन में हिस्सा लेने नेपाल गए थे. विवेक श्रीवास्तव जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

Advertisement
Advertisement