कमल हासन की विवादित फिल्म विश्वरूपम दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मुंबई में रिलीज कर दिया गया है. जहां कुछ लोगों ने फिल्म की तारीफ की है तो वहीं कुछ जगहों पर फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
लखनऊ में हालांकि विश्वरूपम का पहला शो प्रिंट ना पहुंचने के चलते कैंसिल हो गया लेकिन बाद में फिल्म के बाकी शो चले. लखनऊ में फिल्म देखने के बाद कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की.
वहीं विश्वरुपम का विवाद खत्म करने के लिए शुक्रवार को बैठक की गई. इस बैठक में कमल हासन के भाई चंद्रा हासन ने मुस्लिम संगठनों से बातचीत की. बैठक में हुई बातचीत को चंद्रा ने संतोषजनक बताया है.
पहले दौर की बैठक खत्म हो चुकी है जबकि दूसरे दौर की बैठक अब शाम 6 बजे होगी. कमल हासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो विवादित सीन्स को हटाने के लिए तैयार हैं.