क्या एक फोन नंबर किसी बच्चे को ऐसे फंदे में फंसा सकता है जिससे निकलने का कोई रास्ता ही नहीं हो और जिसका अंत आत्महत्या के साथ ही होता हो?
अब बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन आम बात है और अक्सर अपनी व्यस्तता की वजह से माता- पिता को पता तक नहीं होता कि बच्चे मोबाइल पर क्या कर रहे हैं. अगर ऐसे में कोई कहे कि एक खास नंबर से आए फोन को अगर उठा भर लिया तो ऐसा खतरनाक गेम आपके फोन पर खुद-ब-खुद आ जाएगा जिसका अंत मौत के साथ ही होता है, तो घबराना स्वभाविक है. जी हां, सही समझे आप - हम ब्लू व्हेल गेम की ही बात कर रहे हैं.
ब्लू व्हेल को लेकर अब वैसी चर्चा नहीं हो रही है लेकिन इसका खौफ लोग भूले नहीं हैं. खासतौर पर वो लोग जिनके बच्चे छोटे हैं. ये वही ब्लू व्हेल गेम है जिसके बारे में कहा गया कि दुनिया भर में तमाम देशों में कई बच्चों की मौत का जिम्मेदार है. पिछले साल ही इस गेम का भारत में तांडव इस तरह फैला था कि आए दिन कहीं न कहीं से ये खबर आती थीं कि कोई मासूम इसका शिकार बन गया.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये खबर सोशल मीडिया पर फैली हुई है कि यह गेम लौट आया है और सीधे आपके फोन में धावा बोल सकता है. बस देर है एक फोन उठाने की और ये गेम सीधे आपके मोबाइल में आ जाएगा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है कि कॉल उठाने पर गेम डाउनलोड हो जाए लेकिन ऐसा हम नहीं कह रहे, ये कह रहे हैं व्हाट्सऐप पर वायरल ऐसे मैसेज.

मैसेज में दावा किया जा रहा की +60127275401 नंबर से आया हुआ कॉल उठाते ही आपके फोन में अपने आप ही ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड हो जाएगा . मैसेज में इस कॉल को न उठाने की नसीहत भी दी गई है. हमने इस मैसेज की सच्चाई का पता करने का फैसला किया. जब हमने इस नंबर को डायल किया तो जवाब मिला कि ये नंबर मौजूद नहीं है. +60 मलेशिया का कोड है और फोन पर इंग्लिश के अलावा मलेशियन भाषा में मैसेज भी आ रहा था कि नंबर मौजूद नहीं है.
जब फोन नंबर के बारे में पता लगाने के लिए ट्रू कॉलर की मदद ली तो गुरमीत सिंह (ब्लू व्हेल) लिख कर आया. यानि किसी व्यक्ति ने ये नंबर इस नाम से अपने फोन में सेव कर रखा था जिससे वो ट्रू कॉलर की डायरेक्ट्ररी में चला गया. इसके बाद जो भी फोन करेगा उसे यही दिखाई देगा. यानि नंबर पर ब्लू व्हेल लिख कर आने की वजह तो समझ में आ गई.
अब इस सवाल का जवाब जानना बचा था कि क्या ऐसा संभव है कि किसी नंबर का फोन उठाने भर से ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड हो जाए? जब हमने साइबर एक्सपर्ट जसमीत सिंह से इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि ब्लू व्हेल गेम कोई ऐप नहीं है जो डाउनलोड हो सके. ये गेम ना तो गूगल प्ले स्टोर पर है और ना ही आईफोन के एप स्टोर पर.
जसमीत के मुताबिक ब्लू व्हेल गेम मोबाइल में किसी एप्लीकेशन की तरह काम नहीं करता बल्कि चैट के जरिए खेलने वाला और एडमिनिस्ट्रेटर एक दूसरे के संम्पर्क में आते हैं. ये चैट किसी भी ऐप और चैट रूम से हो सकता है. जसमीत ने बताया कि ऐसी कोई तकनीक इजाद नहीं हुई जो कॉल उठाने पर गेम डाउनलोड कर दे. यानि वायरल टेस्ट में खबर झूठ साबित हुई. ब्लू व्हेल से सावधान रहें लेकिन फोन की घंटी बजने पर घबराने की कोई जरूरत नहीं चाहे नंबर कोई भी हो.