scorecardresearch
 

उपहार अग्निकांड के पीड़ि‍त ने कहा- पैसा देकर बच सकते हैं अमीर लोग

उपहार अग्निकांड में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्तब्ध और निराश दो किशोर बच्चों की मां का कहना है कि देश में पैसे वाले लोग पैसा देकर बच सकते हैं, लेकिन आम नागरिक के लिए एक अलग कहानी है.

Advertisement
X
उपहार कांड में SC ने अंसल बंधुओं पर 60 करोड़ जुर्माना लगाया
उपहार कांड में SC ने अंसल बंधुओं पर 60 करोड़ जुर्माना लगाया

उपहार अग्निकांड में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से स्तब्ध और निराश दो किशोर बच्चों की मां का कहना है कि देश में पैसे वाले लोग पैसा देकर बच सकते हैं, लेकिन आम नागरिक के लिए एक अलग कहानी है.

एसोसिएशन आफ विकटिम्स ऑफ उपहार ट्रेजेडी (एवीयूटी) की अगुवाई करने वाली नीलम कृष्णमूर्ति ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निराशाजनक बताया है. कोर्ट ने अंसल बंधुओं को 60 करोड़ रुपये का जुर्माना अदा कर बच निकलने की अनुमति दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत निराशा हुई है. 18 साल पहले मेरा भगवान से विश्वास उठ गया था और 18 साल बाद मेरा न्यायपालिका से भरोसा उठ गया.'

'...तो एक साल में आ जाता फैसला'
नीलम ने आगे कहा, 'एक चीज जो मैंने महसूस की है कि कानून की अदालत अमीर और गरीब के लिए एक समान नहीं होती. पैसे वाले लोग पैसा देकर बच सकते हैं, लेकिन आम नागरिकों के लिए न्यायपालिका अलग है.' उन्होंने फैसले के तुरंत बाद कहा कि यदि यह नेताओं और जजों के बच्चों की जिंदगी का मामला होता तो एक साल के भीतर न्याय हो जाता.'

Advertisement

नीलम कृष्णमूर्ति ने कहा कि न्यायपालिका एक मां की पीड़ा नहीं समझ सकती जो 18 साल तक अदालत के दरवाजे पर खड़ी रही और उसे निराशा मिली. उन्होंने कहा, 'किसी को आम नागरिक की चिंता नहीं है, जबकि पैसे वाले और ताकतवर लोग बच निकलते हैं. 13 जून 1997 को जिस हादसे में 59 लोगों की जान चली गई थी वह थिएटर के मालिकों की जानबूझकर की गई लापरवाही का नतीजा था, जिन्होंने पैसे के लालच में सिनेमा देखने वालों की जिंदगी को खतरे में डाला.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement