scorecardresearch
 

तूतिकोरिन: डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में जांच के लिए जयराज-बेनिक्स के घर पहुंची CID

कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि राज्य सरकार को सीबीआई को केस सौंपने से पहले एक बार फिर इस पर विचार करना चाहिए. अगर इस बात से संतुष्ट हो कि डीएसपी अनिल कुमार सही राह पर जा रहे हैं तो फिर जांच को आगे बढ़ाना चाहिए.

Advertisement
X
जयराज और बेनिक्स
जयराज और बेनिक्स

  • सीबी-सीआईडी की टीम जयराज और बेनिक्स के घर पहुंची है
  • अनिल कुमार के नेतृत्व वाली सीबी-सीआईडी को सौंपा जिम्मा

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की कस्टोडियल मौत का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. अब सीबी-सीआईडी की टीम जयराज और बेनिक्स के घर पहुंची है. सीआईडी की टीम दोनों के घर पर पूछताछ कर रही है. सीबीआई द्वारा आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालने तक मामला डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व वाली सीबी-सीआईडी को सौंप दिया गया था.

कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि राज्य सरकार को सीबीआई को केस सौंपने से पहले एक बार फिर इस पर विचार करना चाहिए. अगर इस बात से संतुष्ट हो कि डीएसपी अनिल कुमार सही राह पर जा रहे हैं तो फिर जांच को आगे बढ़ाना चाहिए.

तूतीकोरिन: मजिस्ट्रेट की जांच में खुलासा, पिता-पुत्र को सुबह तक थाने में पीटा गया, CCTV फुटेज डिलीट

Advertisement

सभी आरोपियों को दंड मिलना चाहिए

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, 'पूरी मानव जाति ने पुलिस द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा की है, जिन्होंने पिता और पुत्र दोनों की हत्या कर दी. मैं यह जानकर हैरान हूं कि कुछ पुलिसकर्मियों ने मजिस्ट्रेट के सामने भी कैसे व्यवहार किया. इस घटना के सभी आरोपियों को दंड मिलना चाहिए. वे बचने नहीं चाहिए.'

तूतीकोरिन में पिता-पुत्र पर पुलिस बर्बरता की पूरी कहानी, यातनाओं का अड्डा है सथानकुलम थाना

ये घटना 19 जून को हुई थी, जब मोबाइल एसेसरीज की दुकान देर से बंद करने को लेकर सनाथकुलम पुलिस जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को थाने ले आई थी. आरोप है कि यहां उनकी बुरी तरह पिटाई की गई जिसके बाद जेल में उन दोनों पिता-पुत्र की तबीयत बिगड़ गई और बेनिक्स ने 22 जून व जयराज ने 23 जून को दम तोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement