लोकसभा के बाद राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के साथ ही देश में अब तीन तलाक युग का लगभग अंत हो गया है. संसद से पास होने के बाद इसे अब राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने आज के दिन को ऐतिहासिक करार दिया.
संसद से तीन तलाक बिल पास होने पर केंद्र की मोदी सरकार ने राहत की सांस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए इसे मुस्लिम महिलाओं की बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा कि सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है. इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं.
पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी तीन तलाक बिल पास होने को ऐतिहासिक बताया और महिला-पुरुष समानता के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया.
राज्य सभा में मुस्लिम विमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरेज) बिल के पारित होने से ‘तीन तलाक’ की अन्यायपूर्ण परंपरा के प्रतिबंध पर संसदीय अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। यह महिला-पुरुष समानता के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है; पूरे देश के लिए संतोष का क्षण है – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 30, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिशाप से छुटकारा मिलने पर बधाई दी.
ट्रिपल तलाक बिल के पारित होने पर मैं देश भर की मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के अभिशाप से छुटकारा मिलने पर बधाई देता हूँ।
इस ऐतिहासिक निर्णय से मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बने तीन तलाक से उन्हें मुक्ति देकर समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2019
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल के पास होने के बाद कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. संसद के दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया है. बदलते भारत की यह शुरुआत है.
मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक दिन जब लोक सभा के बाद आज राज्य सभा में भी तीन तलाक़ क़ानून को मंज़ूरी मिल गई।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने मुस्लिम महिलाओं को किया वादा निभाया और उनको तलाक़-तलाक़-तलाक़ से मुक्ति दिलाई। #TripleTalaqBill
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 30, 2019
संसद के दोनों सदनों से तीन तलाक बिल पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज के दिन को खास बताया और ट्वीट करते हुए कहा, 'आज ऐतिहासिक दिन है. संसद में तीन तलाक बिल पास हुआ जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है. मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं जिनके नेतृत्व में संसद ने मुस्लिम महिलाओं के प्रति होने वाले इस अत्यचार का अंत किया.'
आज ऐतिहासिक दिन है। संसद में ट्रिपल तलाक बिल पास हुआ जो कि महिला शशक्तिकरण की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं जिनके नेतृत्व में संसद ने मुस्लिम महिलाओं के प्रति होने वाले इस अत्यचार का अंत किया।#TripleTalaqBill
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 30, 2019
भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी तीन तलाक बिल के संसद में पास होने पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि भारत ने तीन तलाक के खिलाफ बिल पास कर इतिहास रच दिया है. भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (BMMA) को इस मामले में संघर्ष करने और जीत हासिल करने पर बधाई.
India creates history, passes legislation against Triple Talaq .
Mubarak, Badhai, Congratulations to BMMA, Bhartiya Muslim Mahila Andolan 4 fighting the battle and winning it to. Dedicated to the memories of greats like CJ Chagla,Arif Mohd Khan & victims like Shahbano,Sairabano🙏🏽
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) July 30, 2019
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा के खत्म होने पर बधाई दी.
The passage of the bill criminalising Triple Talaq in Muslim Personal Law is monumental change in Personal Law. Disheartened that the ‘So Called Liberals’ have opposed a progressive law. Congratulations to all, particularly Muslim women.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) July 30, 2019
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने तीन तलाक बिल के पास होने पर खुशी जताई और ट्वीट किया कि क्रांतिकारी विधेयक को पारित करवाने के लिए प्रधानमंत्री और उन सभी सांसदों का अभिनन्दन जिन्होंने इस विधेयक के पक्ष में मतदान किया.
तीन तलाक़ से सम्बंधित क्रान्तिकारी विधेयक को पारित करवाने के लिए प्रधान मंत्री जी तथा उन सभी सांसदों का अभिनन्दन जिन्होंने इस विधेयक के पक्ष में मतदान किया.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 30, 2019
तीन तलाक बिल को लेकर संसद ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी यह बिल पास हो गया. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े. अब इस बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा जाएगा. इससे पहले राज्यसभा में तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव भी वोटिंग के बाद गिर गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 84 और विपक्ष में 100 वोट पड़े थे.