भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान बुधवार दोपहर तेलंगाना स्थित हकिमपेट एयर बेस से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया. राहत की बात है कि इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया.
हैदराबाद से उत्तर की ओर 25 किलोमीटर दूर स्थित हाकिमपेट एयरबेस से भारतीय वायुसेना का एक विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. शुरुआती खबरों के मुताबिक एयरबेस से टेक ऑफ करने के कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पायलट को कुछ चोटें आईं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. भारतीय वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी अनुपम बनर्जी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान किरण है. यह आज अपनी नियमित उड़ान पर था. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पायलट समय रहते विमान से निकल गया. गनीमत रही कि विमान रिहायशी इलाके से दूर गिरा, जिसके चलते कोई विमान के मलबे की चपेट में नहीं आया. मौके पर पहुंचे राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. विमान की आग बुझा दी गई है. वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.