11:40PM RBI के डिप्टी गवर्नर का कार्यकाल बढ़ा
11:01PM हरिद्वार में शंकराचार्य स्वरूपानंद के समर्थन में हुई साधू समाज की बैठक
10:30PM यूपी टेक्नीकल के रजिस्ट्रार को सस्पेंड किया गया
09:45 PM नरेंद्र मोदी कटरा जाने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कटरा जाने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर रेल मंत्री सदानंद गौड़ा भी मौजूद रहेंगे.
09:03PM पाकिस्तान के मीठी गांव में दो दिन रुका हाफिज सईद
आतंकी हाफिज सईद भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास देखा गया. सूत्रों के मुताबिक हाफिज मीठी गांव में दो दिन रुका है. सिंध इलाके के पास ट्रेनिंग कैंप लगाने आया था हाफिज.आतंकी हाफिज सईद की गतिविधि के बाद BSF अलर्ट.
08:25PM करावल नगर में महिला की चाकू से गोदकर हत्या
करावल नगर में रीना (34) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप पति पर है. पुलिस मौके पर है और पति फरार है.
08:00PM PM नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले तीसरे नेता बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दुनिया के तीसरे नेता बन गए हैं. इस समय मोदी को 5.09 मिलनियन लोग फॉलो कर रहे हैं.
07:25PM मिड डे मील मामला: कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ धारा 377 के तहत FIR दर्ज
पटपड़गंज में गुरुवार को सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाकर 22 बच्चे बीमार हो गए. इस मामले में कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ धारा 377 के तहत एफआईआर दर्ज हो गई है.
06:55PM केजरीवाल का आरोप AAP पार्टी को तोड़ने में जुटी है बीजेपी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोव है कि पिछले एक महीने से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 15 विधायकों को मोटी रकम ऑफर की और पार्टी को तोड़ने की कोशिश की. हाल ही में बीजेपी ने शालीमार बाग की विधायक वंदना झा को पैसों की पेशकश की और जब उन्होंने मना कर दिया तो उन्हें धमकियां मिलने लगी.
06:45PM बदायूं रेप और हत्या मामले में इलाहबाद HC ने CBI से मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट
बदायूं रेप और हत्या: बदायं रेप और हत्या मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है. मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी. यूपी सरकार ने आज अपने हलफनामे में बताया कि मई औश्र जून के छह हफ्तों में यूपी में महिलाओं के साथ 4300 घटनाएं हुई हैं. यूपी सरकार ने दावा किया कि बदायूं में पीड़ित परिवार और गवहों को पूरी सुरक्षा दी गई है.
06:27PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एमके नारायणन का इस्तीफा मंजूर किया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर एमके नारायणन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उनकी जगह पर डॉ.डीवाई पाटिल को नियुक्त किया गया है.
05:59PM सुब्रमण्यम स्वामी ने की सुनंदा पुष्कर की मौत की CBI जांच की मांग
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सुनंदा पुष्कर की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
05:54PM उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में भूकंप के झटके
उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 थी. यह झटके शाम 5 बजकर 4 मिनट पर आए.
05:47PM दिल्ली में 200 मोबाइल वैन बेचेंगे सस्ती प्याज: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में बढ़ती महंगाई पर अधिकारियों को 15 जुलाई से 15 सितंबर तक एक्शन प्लान बनाने को कहा है. इससे महंगाई को जांचा जा सकेगा. इसके अलावा दिल्ली में 60 मोबाइल वैन सस्ती प्याज बेच रहे हैं, इस संख्या को बढ़ाकर 200 करने की तैयारी है. इसके अवाला सरकारी जगहों को भी सस्ते आलू-प्याज बेचने के लिए इस्तेमाल करने को कहा गया है. फिलकार 40 सरकारी जगहों पर सस्ते आलू-प्याज बेचे जा रहे हैं, इस संख्या को बढ़ाकर 300 की जाने की तैयारी है.
05:41PM जेड प्लस सुरक्षा IB के इनपुट्स के आधार हो होता है: राजनाथ सिंह
अमित शाह की जेड प्लस सुरक्षा पर राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा पर फैसला आईबी के इनपुट्स के आधार पर लिया जाता है.
05:37PM महंगाई रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार महंगाई पर नियंत्रण जरूर पाएगी. थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में होगी.
05:27PM आलू-प्याज की स्टॉक सीमा तय हो: राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आलू-प्याज की स्टॉक सीमा तय होनी चाहिए. जमाखोरों पर छापेमारी की जानी चाहिए.
05:24PM विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास हर संभव प्रयास कर रहे हैं: ओमन चांडी
इराक पर भारतीय नर्सों की सुरक्षा पर केरला के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास नर्सों को सुरक्षित वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहा है.
05:10PM हम विदेश मंत्री से मिले हैं, नर्सों की सुरक्षित होने की खबर: ओमन चांडी
केरला के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इराक में नर्सों के मुद्दे पर कहा, 'हम विदेश मंत्री से मिले हैं, लेकिन मेरे पास इस वक्त ज्यादा सूचना नहीं है. हमने सुना कि भारतीय नर्सों को वहां से निकाल लिया गया है.
04:45PM इराक में भारतीय नर्सें सुरक्षित हैं, उन्हें वहां से निकाल लिया गया है: सैयद अकबरुद्दीन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि इराक में भारतीय नर्सों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. भारतीय एम्बेसी नर्सों के संपर्क में है.
04:38PM इराक से निकलने के लिए 900 भारतीयों को टिकट दिया गया: सैयद अकबरुद्दीन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सयैद अकरुद्दीन ने बताया कि इराक से 900 भारतीयों को वहां से निकले के लिए टिकट दिया गया है.
04:20PM इराक में भारतीय नर्सों की जख्मी होने की खबर
इराक में भारतीय नर्सों के जख्मी होने की खबर है. आईएसआईएस आतंकी नर्सों को लेकर कहीं जा रहे थे, नर्सों की बस के पास धमाका हुआ और नर्सें जख्मी हो गईं. हालांकि विदेश मंत्रालय ने किसी भी ब्लास्ट से इनकार किया है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक कुछ शीशे टूटे हैं, जिनके कारण नर्सों को चोटें आई हैं.
04:13 PM पल्लवी मर्डर केस: सजा पर सुनवाई 7 जुलाई तक स्थगित
03:44 PM जिया खान केस सीबीआई को सौंपा गया
बॉम्बे हाईकोर्ट ने जिया खान केस सीबीआई को सौंप दिया है. जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट में याचिका दायर करके मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. याचिका में आरोप लगाया गया कि जिया खान की हत्या की गई है. हाईकोर्ट ने कहा कि ऐक्टर जिया खान की मौत हुई है या आत्महत्या, यह सच सामने आना चाहिए.
03:35 PM व्यापम घोटाले में CM शिवराज पर आरोप बेबुनियाद: शाहनवाज
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि व्यापम घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज लोकप्रिय नेता हैं.
03:15 PM ऋषिकेश: सहारनपुर के 2 युवक गंगा में डूबे, तलाश जारी
ऋषिकेश के शिवपुरी में 2 युवक गंगा में डूबे गए, जिनकी तलाश की जा रही है. दोनों युवक यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं और डेंटिस्ट हैं.
03:10 PM सहारा ग्रुप को एक और झटका, आयकर विभाग की फांस
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सहारा ग्रुप को उस वक्त एक और झटका लगा, जब आयकर विभाग ने सहारा के खिलाफ जांच करते हुए टीडीएस की मांग कर दी. आयकर विभाग ने उस राशि पर 700 करोड़ रुपये टीडीएस की मांग की है, जो राशि अपने निवेशकों को लौटाने का दावा सहारा ग्रुप कर रहा है.
03:04 PM दिल्ली: नरेला इलाके में डेढ़ करोड़ की चोरी
दिल्ली के नरेला इलाके में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का माल चोरी हो गया. इस राशि में कैश भी शामिल है. जिस घर में चोरी हुई, उसके सदस्य एयरपोर्ट गए हुए थे.
03:01 PM यूपी में 35 आईएएस अधिकारियों के तबादले
यूपी में 35 आईएएस अधिकारियों का तबादला हो गया है, जिनमें 7 डीएम शामिल हैं. नितिन बंसल को इटावा का नया डीएम बनाया गया है.
3:00 PM राज्य के वित्त मंत्रियों के साथ अरुण जेटली की बैठक, GST पर चर्चा
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्य के वित्त मंत्रियों के साथ जीएसटी के मुद्दे पर बैठक करेंगे. करीब 3:15 बजे विज्ञान भवन के हॉल नंबर 3 में मीटिंग होगी.
2:46 PM यूपी: मैनपुरी में बोरवेल में गिरा 50 साल का शख्स
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 50 साल का एक शख्स बोरवेल में गिर गया है. उन्हें बचाने के लिए चार जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं.
2:38 PM यूपीए से चुना जाए लोकसभा में विपक्ष का नेता: कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद ज्योतिर्रादित्य सिंधिया ने स्पीकर से मुलाकत की. उन्होंने मांग की है कि यूपीए को एक समूह माना जाए और इसी संगठन से किसी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना जाए. स्पीकर ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
02.22 PM चेन्नई हादसा: मरने वालों की तादाद बढ़कर 58 हुई
चेन्नई में बिल्डिंग ढह जाने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 58 हो गई है. प्रशासन हादसे से प्रभावित लोगों की जान बचाने की कोशिशों में जुटा है.
02:15 PM सुप्रीम कोर्ट ने BSES को लगाई फटकार, बकाया चुकाने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने BSES को कड़ी फटकार लगाते हुए बिजली बनाने वाली कंपनियों का बकाया चुकाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि अगर आप बिजली चाहते हैं, तो जनवरी, 2014 से लेकर अब तक का बकाया चुका दें. कोर्ट ने कहा कि बिजली का उत्पादन और इनका ट्रांसमिशन करने वाली कंपनियां कोई 'बनिया की दुकान' नहीं हैं.
02:07 PM महंगाई के मुद्दे पर गृहमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 5 बजे
दिल्ली में जरूरी चीजों के दाम बढ़ने के मसले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
02.01 PM दिल्ली: मिड-डे मील से 22 लड़कियां बीमार, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली में पटपड़गंज इलाके के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील से 22 लड़कियों की तबीयत खराब हो गई. इन सभी को लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना, कई इलाकों में झमाझम बारिश
दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. यहां शाहदरा, यमुना विहार, सीलमपुर, दिलशाद गार्डन, वेलकम, मौजपुर समेत उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में काले बादल छाए हैं और बारिश जारी है.
01:45 PM सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका खारिज की
01:28 PM BSE में कामकाज फिर से शुरू
BSE में कामकाज फिर से शुरू हो गया है. तकनीकी गड़बड़ी दुरुस्त होने के बाद बाजार सामान्य हो सका. नेटवर्किंग में दिक्कत के चलते कारोबार करीब 4 घंटे तक ठप रहा.
01:10 PM दिल्ली पहुंचा मानसून, कई इलाकों में बारिश
मानसून ने दिल्ली में दस्तक दे दी है. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है.
01:03 PM हाई स्पीड ट्रेन दिल्ली से आगरा पहुंची, ट्रायल सफल
12:51 PM दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- दिल्ली में आलू-प्याज की कमी नहीं
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है दिल्ली में आलू-प्याज समेत किसी भी जरूरी चीज की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
12:41 PM पल्लवी मर्डर केस: अदालत में जिरह जारी
मुंबई के पल्लवी मर्डर केस में अदालत में जिरह जारी है. सरकारी वकील ने अदालत में कहा कि यह बेहद क्रूर और जघन्य हत्या का मामला है. अदालत आज इस केस में सजा का ऐलान कर सकती है.
12:20 PM व्यापम घोटाला के विरोध में MP विधानसभा में भारी हंगामा
व्यापम घोटाला के विरोध में मध्य प्रदेश विधानसभा में भारी हंगामा हो रहा है. कांग्रेस के विधायक काली पट्टी दिखाकर प्रदेश सरकार का विरोध कर रहे हैं.
11:56 AM दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए प्रशासन को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल को प्रशासन की कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दे दी गई है.
11:48 AM बेंगलुरू: ज्वेलरी शॉप में लगी आग
बेंगलुरू: ज्वेलरी शॉप में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाडि़यां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
11:42 AM गरीबी की समस्या सबसे बड़ा प्रदूषण: जावड़ेकर
सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आजतक के कार्यक्रम में कहा कि गरीबी की समस्या सबसे बड़ा प्रदूषण है. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को गंगा मंथन कार्यक्रम होगा.
11:38 AM पर्यावरण का ध्यान रखकर विकास हो: मनीष तिवारी
पूर्व सूचना व प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार को पर्यावरण का ध्यान रखकर ही विकास का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को वाजिब मुआवजा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में कोई दोष नहीं है.
11:31 AM विपक्ष के बेहतर सुझाव हम स्वीकार करेंगे: प्रकाश जावड़ेकर
आजतक के कार्यक्रम 'सुनिए वित्तमंत्री जी' में सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सरकार विपक्ष के बेहतर सुझावों को स्वीकार करेगी. जावड़ेकर ने कहा कि नर्मदा बांध परियोजना पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का विकास भी होना है और पर्यावरण की हिफाजत भी होनी है.
11:21 AM दिल्ली-आगरा हाई स्पीड ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी
दिल्ली-आगरा हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. यह ट्रेन ट्रायल के लिए दिल्ली से आगरा के लिए रवाना हो चुकी है. यह 90 मिनट में सफर पूरा करेगी.
11:15 AM GDP 6 फीसदी के पार ले जाना मुश्किल: गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि देश में आर्थिक हालात सुधरने में 1 साल का वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि GDP 6 फीसदी के पार ले जाना मुश्किल है.
11:08 AM यूपीए-2 सरकार नीतियों को लागू नहीं कर पाई: कमलनाथ
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आजतक के कार्यक्रम में कहा कि यूपीए-2 की सरकार नीतियों को ठीक से लागू नहीं कर पाई.
11:01 AM सड़क के क्षेत्र में अच्छे दिन आएंगे: नितिन गडकरी
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क के क्षेत्र में अच्छे दिन जरूर आएंगे. उन्होंने कहा कि विभाग के पास फंड की कमी है. उन्होंने कहा कि वे न तो कभी बिजनेस के क्षेत्र में थे, न कभी बिजनेस करेंगे.
10:56 AM आजतक से बोले गडकरी- भूमि अधिग्रहण नियम को आसान करना जरूरी
आजतक के कार्यक्रम में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में भूमि अधिग्रहण के नियमों को आसान करना जरूरी है.
10:48 AM व्यापम घोटाला: कांग्रेसी विधायकों का सदन में विरोध प्रदर्शन
व्यापम घोटाले के विरोध में कांग्रेसी विधायक सदन में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेसी विधायक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं.
10:43 AM कांग्रेस निराधार आरोपों के पकवान पका रही है: मुख्तार अब्बास नकवी
BJP प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कांग्रेस षड्यंत्र की रसोई में निराधार आरोपों के पकवान पका रही है.
MP: आदिवासी युवती ने रेप के बाद निर्वस्त्र होकर जान दी
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में डिंडौरी की 19 वर्षीय एक आदिवासी युवती रेप के बाद इस कदर आतंकित हो गई कि उसने निर्वस्त्र ही दौड़ लगाकर खेत में लगे 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने युवती को विक्षिप्त बताकर मामले को हल्का करने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर के बयान से दो दिन बाद इस दिल दहला देने वाली वारदात का पूरी तरह खुलासा हुआ है.
10:32 AM चेन्नई हादसा: बन रही इमारतों की जांच करेगी सीएमडीए
चेन्नई: चेन्नई व समीपवर्ती इलाकों में बन रही इमारतों की जांच करेगी सीएमडीए (Chennai Metropolitan Development Authority).
10:27 AM सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की जमानत पर सुनवाई
रेप के आरोपों से घिरे आसाराम की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है.
10:18 AM सुनंदा केस: AIIMS के फॉरेंसिक विभाग के हेड सुधीर गुप्ता ने कहा- रिपोर्ट से नहीं हुई छेड़छाड़
10:14 AM सुनंदा केस में यूपीए सरकार की ओर से कोई दबाव नहीं था: राशिद अल्वी
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा है कि सुनंदा पुष्कर केस में यूपीए सरकार की ओर से कोई दबाव नहीं डाला गया था. उन्होंने कहा कि AIIMS ने इस मामले में स्थिति साफ कर दी है, इसलिए इस पर विवाद थम जाना चाहिए.
10:05 AM नेटवर्क की समस्या के कारण BSE में कारोबार ठप
बंबई शेयर बाजार में नेटवर्क की समस्या के कारण कारोबार ठप हो गया है. नेटवर्क मुहैया करने वाली कंपनी HCL Tech गड़बड़ी ठीक करने का प्रयास कर रही है.
09:55 AM सुनंदा पुष्कर मामले में अपना पक्ष रखना चाहते हैं डॉ. सुधीर गुप्ता
AIIMS के फॉरेंसिक विभाग के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि वे सुनंदा पुष्कर के पोस्टमार्टम के मामले में अपना पक्ष रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे AIIMS से इस बात की इजाजत मांगेंगे कि उन्हें अपना पक्ष रखने दिया जाए.
09:48 AM सुनंदा पुष्कर के भाई ने कहा- हम भरोसेमंद जांच चाहते हैं
जम्मू में सुनंदा पुष्कर के भाई अशोक कुमार ने कहा कि वे भरोसेमंद पुलिस जांच चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें न्याय मिलने का भरोसा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कुछ खास नहीं किया है.
09:36 AM प्रीति जिंटा बदसलूकी मामले में कुछ गवाहों से आज पूछताछ
प्रीति जिंटा बदसलूकी मामले में आज कुछ गवाहों से पूछताछ की जा सकती है. नेस वाडिया ने इनवेस्टिगेटिंग ऑफिसर को 9 चश्मदीदों के नाम मुहैया कराए हैं, जो 30 मई को घटना वाले दिन वानखेडे़ स्टेडियम में मौजूद थे. इन्हीं 9 गवाहों के बयान आज दर्ज हो सकते हैं.
09:33 AM 2014 के लोकसभा चुनाव में BJP के हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक
आज दिल्ली में 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के हारे हुए उम्मीदवारों की बैठक है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह करेंगे. कार्यक्रम में इन उम्मीदवारों की हार की वजह पर मंथन होगा और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में इनकी भूमिका तय की जाएगी.
09:17 AM मुंबई में आज से पानी की कटौती शुरू
मुंबई के कई इलाकों में आज से पानी की सप्लाई में कटौती शुरू कर दी गई है. मायानगरी मुंबई बारिश से बेहाल है, लेकिन लोगों को पीने की पानी की किल्लत होने वाली है. बीएमसी ने पानी की सप्लाई में 20 फीसदी की कटौती कर दी है. ऐसा मीठे पानी की कमी को देखते हुए किया गया है. नगर प्रशासन 10 दिनों के बाद हालात का मुआयना करेगा और पानी की घटी हुई सप्लाई पर फैसला लिया जाएगा.
08:45 AM AAP के सभी विधायक आज राष्ट्रपति से मिलेंगे
08:00 AM चेन्नई इमारत हादसे में अब तक 52 लोगों की मौत
07:44 AM जम्मू: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश
जम्मू: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश. कृष्णा घाटी सेक्टर की घटना. सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी.
07:15AM अमेरिका में पटरी से उतरी ट्रेन
अमेरिका के पेनसिलवेनिया में पटरी से उतरने के बाद एक ट्रेन में लगी आग. आस पास के इलाके को खाली कराया गया. हादसे के बाद
मीलों दूर तक फैला काला धुंआ.
06:31AM चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों के लिए आज बीजेपी की वर्कशॉप
चुनाव में हारे अपने उम्मीदवारों के लिए बीजेपी आज एक वर्कशॉप का अयोजन कर रही है.
05:53AM बद्रीनाथ में बादल फटने से मुश्किल में यात्री
बद्रीनाथ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं. बादल फटने से लाम्बगड़ में नेशनल हाइवे का 200 मीटर हिस्सा बह गया है. हाइवे के बह जाने से सैकड़ों यात्री बद्रीनाथ में ही फंस गए हैं.
05:22AM देश की पहली बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन आज
आज देश की बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन होगा. सिर्फ 90 मिनट में ही दिल्ली से आगरा का सफर होगा तय. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से 11.15 बजे रवाना होगी सुपरफास्ट ट्रेन. डीआरएम दिल्ली और डीआरएम आगरा समेत रेलवे के कई अधिकारी इस ट्रेन में सवार होंगे, जो ट्रायल के दौरान ट्रेन की चाल पर रखेंगे नजर.
04:49AM बारिश से तर-बतर मुंबई में पीने के पानी का संकट
मानसून की बारिश से तर-बतर मुंबई में पीने के पानी का संकट गहराया. आधी रात से शहर भर में शुरू हुई कटौती. मुंबई की झीलों में सिर्फ 30 दिनों के लिए बचा है पानी.
04:02AM बीजेपी के मंत्री बीजेपी मुख्यालय में भी लगाएंगे हाजिरी
बीजेपी के मंत्री महीने में एक बार पार्टी मुख्यालय का लगाएंगे चक्कर. 15 जुलाई से लागू होगा सरकार और पार्टी में तालमेल बनाए रखने का वाजपेयी फॉर्मूला.
03:25AM फिल्म दीवार के स्टाइल पर अमिताभ ने बतायी रोचक कहानी
अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म दीवार में अपने स्टाइल के बारे में ट्विटर पर लिखा है कि फिल्म में नीचे से बंधी हुई शर्ट और कंधे पर रस्सी का इस्तेमाल असल में शर्ट की सिलाई में हुई गलती को ढकने के लिए किया गया था. असल में शर्ट कुछ ज्यादा ही बड़ी थी, इसलिए उसे नीचे से बांधना पड़ा.
T 1533 - The knotted shirt and rope on shoulder in 'Deewar' was an adjustment for an error in stiching .. shirt too long so knotted it .. !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 2, 2014
01:42AM बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश, एक सिपाही की मौत
आगरा के पास बरौली अहीर गांव में बुधवार रात पुलिस की दबिश के दौरान बदमाश लाखन यादव ने फायरिंग कर दी. लाखन की गोली सिपाही प्रदीप को लग गई, जिससे अस्पताल ले जाते समय सिपाही की मौत हो गई. दबिश मथुरा जिले की पुलिस ने दी थी.
01:15AM गैंगस्टर अनिल दुजाना के साथी 7 बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी वसूलने व कई जघन्य अपराधों में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का साथ देने वाले सात बदमाशों को थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमे से दो लोगों को बदमाशों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद जेनेंद्र, महेश बीडीसी, जितेंद्र, राजेश व रवि को गिरफ्तार किया. इनके पास से रिवॉल्वर, तमंचे व कारतूस बरामद हुए.
12:10AM जयपुर में शंकराचार्य स्वरूपानन्द के खिलाफ शिकायत दायर
एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने शिरडी के साईबाबा के संबंध में विवादित बयान को लेकर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
12:04AM पुणे बेकरी ब्लास्ट में बड़ी गिरफ्तारी, गिरफ्त में विस्फोटक सप्लायर जाहिद
पुणे बेकरी ब्लास्ट में कोलकाता से एक बड़ी गिरफ्तारी हुई है. विस्फोटक सप्लायर जाहिद को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया. बांग्लादेशी नागरिक है जाहिद हुसैन.