11:05PM गुड़गांव में 28 साल की युवती ने फांसी लगाकर दी जान
गुड़गांव में
28 साल की युवती ने फांसी लगाकर दी जान. युवती मेघालय की रहने वाली थी. डीएलएफ फेज-4
की घटना.
10:55PM राजनाथ सिंह ने उपराज्यपाल नजीब जंग से की
बात
राजनाथ सिंह महाराष्ट्र से दिल्ली लौट आए हैं. उन्होंने आते ही दिल्ली के एलजी
नजीब जंग से सरकार के गठन पर बात की. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार दिल्ली में फिर से
चुनाव कराने के पक्ष में है.
10:00PM दिल्ली उपचुनाव: पहले दिन कोई नामांकन
नहीं
दिल्ली में तीन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन भरने के
पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं भरा.
9:12PM कालेधन पर नाम बताने में
सरकार क्यों कर रही है देरी: किरण बेदी
कालेधन पर नाम बताने में सरकार क्यों कर
रही है देरी: किरण बेदी
Why does the Govt need to
be told? They need to immediately correct this impression that they are afraid :
Kiran Bedi on SC order
— ANI (@ANI_news) October 28,
2014
8:18PM दिल्ली: त्रिलोकपुरी दंगों के बाद दोनों समुदाय के लोगों
ने राहुल गांधी से की मुलाकात
दिल्ली के त्रिलोकपुरी दंगों के बाद दोनों समुदाय के लोगों
ने मंगलवार को राहुल गांधी से की मुलाकात.
7:15PM कालेधन पर लालू यादव ने
PM पर कसा तंज
लालू यादव ने कहा कि कालाधन के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
वादा करने से पहले तकनीकी जानकारी नहीं थी क्या.
6:45PM देवेंद्र फड़नवीस ने
राज्यभवन में गर्वनर से की मुलाकात
देवेंद्र फड़नवीस ने राज्यभवन में गर्वनर से की
मुलाकात. फड़नवीस के साथ दूसरे बीजेपी नेता भी मौजूद थे.
6:10PM हम चाहते
हैं कि शिवसेना साथ आए: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि 31 अक्टूबर को महाराष्ट्र
में मंत्रिमंडल शपथ लेगा. हम चाहते हैं कि शिवसेना साथ आए. लेकिन इस प्रक्रिया में देर हो रही
है.
5:45 PM कालाधन खाताधारकों की लिस्ट देने में कोई दिक्कत नहीं: अरुण
जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद कहा है कि हमें
कालेधन के खाताधारकों की लिस्ट कोर्ट में देने से कोई दिक्कत नहीं है. सरकार यह लिस्ट कोर्ट
में पेश करेगी. कालाधन: कल सुबह सारे नाम सौंप देगी सरकार.
5:40 PM
कालाधन: कोर्ट के ऑर्डर का पालन जरूरी: शकील अहमद
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने
कहा कि कालेधन पर कोर्ट के आदेश का सभी को पालन करना जरूरी है.
5:20PM
महाराष्ट्र को एक पारदर्शी सरकार देंगे: देवेंद्र फड़नवीस
महाराष्ट्र के नए मनोनीत सीएम
देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को एक पारदर्शी सरकार देंगे. विधायक दल ने मुझ पर
भरोसा जताया. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. फड़नवीस ने मुंडे को भी इस मौके
पर याद किया. फड़नवीस ने कहा कि जिस तरह मोदी जी ने देश को कुशायन और विकास के
रास्ते पर लाने का प्रयास किया. उसी तरह हम भी महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
जिस तरह बाबा साहेब ने देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया. ठीक उसी तरह हम भी
हरसंभव कोशिश करेंगे.
5:12 PM रोहतक: जेएनएन नहर से 5 शव
बरामद
रोहतक के जेएनएन नहर में पांच शव मिले हैं. मृतकों में तीन महिलाएं और दो
पुरूष एक मृतक की पहचान पानीपत के नूरवाला के देसराज के रूप में हुई. रोहतक-सोनीपत रोड
के पास मिले शव.रोहतक पुलिस जांच में जुटी.
5:02 PM कल दिल्ली के सरकारी
स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद
छठ के मौके पर कल दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
सरकार ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है.
4:55PM कालाधन रखने वाले
खाताधारकों के नाम बताए केंद्र: SC
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए
कहा है कि सरकार काला धन खाता धारकों के नाम बताए. खाताधारकों की जांच कैसे होगी. इस
पर हम फैसला करेंगे.
04:32 PM देवेंद्र फड़नवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले
CM
देवेंद्र फड़नवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले CM , विधायक दल की बैठक में चुने गए
नेता.
04:20PM महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़नवीस का नेता चुना जाना लगभग
तय
महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़नवीस का नेता चुना जाना लगभग तय
04:13PM
महाराष्ट्र: थोड़ी देर में भाजपा विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का
नाम
महाराष्ट्र: थोड़ी देर में भाजपा विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का
नाम
04:11PM महाराष्ट्र: आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलेंगे BJP के नेता, पेश
करेंगे सरकार बनाने का दावा
महाराष्ट्र: थोड़ी देर में होगी भाजपा विधायक दल की बैठक,
बैठक में मुख्यमंत्री का होगा चयन
03:35PM बर्दवान ब्लास्ट मामलाः असम से 6 गिरफ्तार
03:20 PM निठारी केस: SC ने सुरेंदर कोली की पुर्नविचार याचिका खारिज की
03:04 PM झूठे आरोप लगाने वाले केजरीवाल को कानूनी नोटिस
भेजा: BJP
BJP दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि उनकी ओर से AAP प्रमुख अरविंद
केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा गया है. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल के आरोप बेबुनियाद
हैं और वे ट्वीट की राजनीति कर रहे हैं.
02:31 PM काले धन पर SC में हलफनामा देंगे केजरीवाल
01:55PM रक्षा क्षेत्र में वियतनाम के साथ भागीदारी महत्वपूर्णः मोदी
12:37 PM दिल्ली में सरकार नहीं बनाएगी बीजेपी:
सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दिल्ली में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी. सूत्रों के
अनुसार पार्टी के अंदर मत है कि बीजेपी को सीधा चुनाव में उतरना चाहिए.
12:27
PM LG ने दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर की अवकाश की घोषणा
बीजेपी नेता
विजय गोयल की मांग पर LG ने दिल्ली में छठ पर छुट्टी की घोषणा कर दी है. दिल्ली में
29 अक्टूबर को छठ की छुट्टी रहेगी.
12:04PM जल्द तलाशें दिल्ली में सरकार
बनाने की संभावनाएं: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में सरकार बनाने के मसले पर
सुनवाई करते हुए कहा है कि LG दिल्ली में सरकार बनाने की संभावनाओं को जल्द
तलाशें.
11:34PM सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र पर दागा सवाल, पूछा सरकार बनाने के लिए
इतना इंतजार क्यों किया गया
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने के
आमंत्रण के समय पर सवाल उठाया है. कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई के दिन ही क्यों जागी
सरकार? साथ ही कोर्ट ने पूछा है कि सरकार बनाने के लिए इतना इंतजार क्यों किया गया?
11: 08 AM दिल्ली में बिना बहुमत बीजेपी कैसे बनाएगी सरकार:प्रशांत
भूषण
आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली में बीजेपी के सरकार बनाने के
मसले पर कहा कि दिल्ली में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है तो वो सरकार बनाने का दावा कैसे
पेश कर सकती है.
10:58AM न्योता मिलने पर सरकार बनाने के लिए करेंगे विचार:
विजेंद्र गुप्ता
भाजपा के विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली में सरकार बनाने के मसले पर कहा,
अगर राष्ट्रपति या राज्यपाल हमें सरकार बनाने का न्योता देते हैं तो हम इस पर विचार करेंगे.
उन्होंने आम आदमी पार्टी को गैरजिम्मेदार बताया.
10:26AM रोहिणी में युवक की
पीट पीटकर हत्या, तीन लड़कों पर आरोप
रोहिणी में युवक की पीट पीटकर हत्या, तीन
लड़कों पर आरोप, रोहिणी सेक्टर-8 की घटना
09:52AM दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को मिलना चाहिए मौकाः बरखा सिंह
09:09AM दिल्ली में
चुनाव से भाग रही बीजेपीः केजरीवाल
दिल्ली में सरकार गठन की बढ़ती सरगर्मियों के
बीच अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में चुनाव
से भाग रही बीजेपी.
BJP running away from elections becoz they r dead scared of losing in delhi(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2014
09:03AM बिना शर्त समर्थन पर रुख साफ करे शिवसेनाः
बीजेपी
बीजेपी ने बिना शर्त समर्थन पर शिवसेना से रुख साफ करने का आग्रह किया है.
बीजेपी, शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद के साथ सिंचाई, वित्त मंत्रालय भी नहीं देना चाहती है. ऐसे
में शिवसेना आज या कल लेगी फैसला.
08:54AM पल्लवी पटेल बनीं अपना दल
की राष्ट्रीय महासचिव
बीजेपी समर्थित अपना दल से मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल को
अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पद से हटाया गया. अनुप्रिया पटेल पर अनुशासनहीनता का
आरोप. पल्लवी पटेल बनी राष्ट्रीय महासचिव. सूत्रों की माने तो अंतर्कलह के कारण पार्टी में
बदलाव.
08:20AM दिल्ली में बीजेपी बना सकती है सरकारः सूत्र
दिल्ली
में बीजेपी बना सकती है सरकार, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली में सरकार के गठन के लिए
बड़ी पार्टी को बुलाने पर दी सहमति, LG बुधवार या गुरुवार को बीजेपी से कर सकते हैं बात, सूत्रों
के हवाले से खबर
08:00AM NIA के गिरफ्त में आ सकता है बर्दवान धमाके का
संदिग्ध
किसी भी वक्त एनआईए के गिरफ्त में आ सकता है बर्दवान धमाके का संदिग्ध
आरोपी यूसुफ शेख. 2 अक्टूबर के धमाके के बाद बीवी-बच्चे के साथ हुआ फरार हुआ
था.
07:09 AM कालेधन को लेकर दाखिल हलफनामे पर आज सुप्रीम कोर्ट में
सुनवाई
हलफनामे में डाबर के पूर्व डायरेक्टर प्रदीप बर्मन, कारोबारी पंकज लोधिया और
राधा टिम्बलू के नाम.
06:45 AM दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
आम आदमी पार्टी ने दाखिल की थी
याचिका.
06:16 AM MH17 विमान पर आसमान से हुआ होगा हमला: जांचकर्ता
06:06 AM हिजबुल्ला की मदद करने वाले भारतीय को 15 साल
जेल
अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रह रहा था 50 साल का यह शख्स, अदालत ने
सुनाई सजा.
05:25 AM चोटिल मोहम्मद शमी की जगह कुलकर्णी को टीम में
जगह
श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए धवल कुलकर्णी को मिला
मौका.
04:38 AM सीरिया: विद्रोहियों और सेना के बीच झड़प, 35 की मौत
03:32 AM नाइजर में हैजा से 51 की मौत: यूएन
यूएन का
कहना है कि इस साल अब तक हैजा के 1300 से ज्यादा मामले सामने आए
हैं.
02:41 AM बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी नेताओं की
बैठक
सोमवार रात मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय में देवेन्द्र फड़नवीस, राजीव प्रताप रूडी
और विनोद तावड़े के साथ पार्टी के कई नेताओं की बैठक हुई.
01:25 AM बगदाद में कार बम विस्फोट, 38 लोगों की मौत
12:22AM गाजियाबाद: धागा फैक्ट्री में
लगी भीषण आग
गाजियाबाद के कविनगर इलाके की धागा फैक्ट्री में भीषण आग लग
गई है. फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ी आग पर काबू पाने में जुटी.
12:07AM आज चुना
जाएगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र में आज विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. बैठक में राजनाथ सिंह भी शामिल
होंगे.
12:00AM दिल्ली: मंगोलपुरी में रोड रेज को लेकर युवक की
पिटाई
दिल्ली के मंगोलपुरी में रोड रेज को लेकर युवक की पिटाई की मामला सामने