11:28 PM IPL-7: चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
IPL-7
के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया.
मुंबई ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब
में चेन्नई ने 8 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.
11:11 PM 'थर्ड डिग्री' में बोले अक्षय कुमार- पूजा भट्ट मुझसे नाराज नहीं
आजतक
के कार्यक्रम थर्ड डिग्री में बोले अक्षय कुमार- पूजा भट्ट मुझसे नाराज
नहीं हैं. सफलता में 70 फीसदी किस्मत और 30 फीसदी कर्म को मानता हूं.
10:59 PM भ्रष्टाचार रोकने के लिए मारे जाएंगे औचक छापे: अखिलेश
यूपी
के सीएम अखिलेश यादव ने विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के
लिए मीडिया और जनता का सहयोग आवश्यक बताते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार रोकने
के लिए सरकारी विभागों में औचक छापे मारे जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कठोर
कार्रवाई की जाएगी.
10:56 PM वसीम अकरम ने की गौतम गंभीर की तारीफ
कोलकाता
नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच और प्रसिद्ध तेज गेंदबाज वसीम अकरम
ने बुधवार को कप्तान गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि कप्तान ने
खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने का जो काम किया, वह अब सभी खिलाड़ियों के
प्रदर्शन में नजर आ रहा है.
10: 53 PM भ्रष्टाचार मामले में बरी हुए आसिफ अली जरदारी
पाकिस्तान
के जवाबदेही न्यायालय ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को
पोलो ग्राउंड भ्रष्टाचार मामले में बरी कर दिया. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट
में दी गई है.
10:54 PM फ्रेंच ओपन: फेडरर, जोकोविक तीसरे दौर में, सेरेना हारकर बाहर
साल
के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के चौथे दिन बुधवार को रोलां
गैरो की लाल बजरी पर महिला एकल वर्ग में सेरेना विलियम्स हारकर बाहर हो
गईं, जबकि पुरुष एकल वर्ग में अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर
तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.
10:46 PM IPL-7: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, ब्रैंडन मैक्कुलम आउट
IPL-7 के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा. ब्रैंडन मैक्कुलम 14 रन बनाकर आउट हुए.
10:31 PM IPL-7: चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, फॉफ डू प्लेसिस आउट
IPL-7
के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा. फॉफ डू
प्लेसिस 35 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट हरभजन सिंह ने लिया.
10:27 PM IPL-7: चेन्नई का पहला विकेट गिरा, स्मिथ आउट
IPL-7 के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई का पहला विकेट गिरा. स्मिथ 24 रन बनाकर आउट.
10: 22PM आईपीएल 7: 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवर में 60 रन बनाए
10: 02 PM आईपीएल 7: 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 ओवर में 16 रन बनाए
09:38 PM IPL-7: मुंबई ने चेन्नई को दिया 174 रन का लक्ष्य
IPL-7 के दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई ने चेन्नई को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य दिया है.
09:33 PM IPL-7: मुंबई को लगा सातवां झटका, अंबाती रायडू आउट
IPL-7 में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए मुंबई ने अपना सातवां विकेट खो दिया है. अंबाती रायडू महज 2 रन बनाकर आउट हो गए.
09:28 PM IPL-7: मुंबई को लगा पांचवां झटका, पोलार्ड आउट
IPL-7 में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए मुंबई ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है. पोलार्ड 14 रन बनाकर आउट हो गए.
09:21PM IPL-7: मुंबई को लगा चौथा झटका, रोहित शर्मा आउट
IPL-7
के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए मुंबई ने अपना
चौथा विकेट खो दिया है. रोहित शर्मा 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
09:15 PM IPL-7: मुंबई को लगा तीसरा झटका, सिमंस आउट
IPL-7
के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए मुंबई ने अपना
तीसरा विकेट खो दिया है. सिमंस शानदार 67 रन बनाकर आउट हुए.
09:11 PM एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा संविधान: कोइराला
नेपाल
के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
साथ दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान नेपाल में संविधान तैयार होने की
प्रक्रिया में हो रही देरी पर भारत की चिंताओं का समाधान करने की कोशिश की.
हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, 'मुलाकात के दौरान मोदी ने नेपाल में संविधान
तैयार करने की प्रक्रिया पर चिंता जताई. जवाब में कोइराला ने उन्हें
आश्वासन दिया कि नया संविधान एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा.'
09:05 PM नजमा का बयान निजी या सरकार की राय?: दारुल उलूम
नजमा
हेपतुल्ला के हालिया बयान के बवाल बढ़ता जा रहा है, जिसमें उन्होंने
मुसलमानों को माइनॉरिटी न बताकर, उन्हें आरक्षण न दिए जाने की हिमायत की.
दारुल उलूम देवबंद ने पूछा है कि सरकार पहले यह बताए कि नजमा हेपतुल्ला का
यह निजी बयान है या यह सरकार का बयान है. साथ ही दारुल उलूम ने मुसलमानों
को आरक्षण देने की हिमायत करते हुए कहा है कि सच्चर आयोग की रिपोर्ट के
अनुसार मुसलमानों की स्थिति दलितों से भी खराब है, इसलिए मुसलमानों को
आरक्षण दिया जाना लाजिम है.
08:58 PM AAP के एक और संस्थापक सदस्य ने पार्टी छोड़ी
आम
आदमी पार्टी (आप) के एक संस्थापक सदस्य अवधेश श्रीवास्तव ने बुधवार को
पार्टी छोड़ दी. श्रीवास्तव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा कि पार्टी गलत
दिशा में जा रही है. उन्होंने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आशुतोष
को पाण्डवों की संज्ञा दी है. उन्होंने पार्टी के मुख्य सदस्यों पर लोकसभा
चुनाव में टिकट बांटने के समय धांधली का आरोप लगाया.अवधेश का कहना है कि
पुराने कार्यकर्ताओं की इस पार्टी में इज्जत नहीं है. उन्होंने कहा कि अब
यह पार्टी 'खास' पार्टी बनकर रह गई है.
08:55 PM IPL-7: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में मुंबई को लगा दूसरा झटका, एंडरसन आउट
IPL-7 के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए मुंबई ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है. एंडरसन 20 रन बनाकर आउट हुए.
08:45 PM IPL-7: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में मुंबई को लगा पहला झटका
IPL-7 के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए मुंबई ने अपना पहला विकेट खो दिया है. माइक हसी 39 रन बनाकर आउट हुए.
08:33 PM प्रोमेक्स बीडीए अवॉर्ड्स में छाया आजतक, जीते 4 पुरस्कार
प्रोमेक्स बीडीए अवॉर्ड्स में आजतक ने धूम मचा दी है. आजतक ने इसमें 4 अवॉर्ड्स हासिल किए हैं.
08:12 PM दिल्ली पुलिस को मिली सुल्तानपुरी के MLA के खिलाफ शिकायत
दिल्ली
पुलिस को सुल्तानपुरी के MLA के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसमें कहा गया है
कि उन्होंने लोगों से दुर्व्यवहार किया है. पुलिस को एक वीडियो क्लिप भी
सौंपी गई है. बहरहाल, पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है.
07:58 PM IPL: पंजाब को हराकर कोलकाता फाइनल में पहुंचा
IPL के पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
07:55 PM IPL: कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से शिकस्त दी
IPL
के तहत पहले क्वालिफायर मैच में कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से हरा दिया
है. कोलकाता ने पंजाब के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा था,
जिसके जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवर में 135 रन ही बना सका.
07:51 PM IPL: पंजाब का आठवां विकेट गिरा, जॉर्ज बेली आउट
IPL में कोलकाता के खिलाफ बेहद अहम मैच में पंजाब ने आठवां विकेट खो दिया है. जॉर्ज बेली 26 रन बनाकर आउट हो गए.
07:41 PM IPL: पंजाब का सातवां विकेट गिरा, ऋषि धवन आउट
IPL में कोलकाता के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में पंजाब ने सातवां विकेट खो दिया है. ऋषि धवन 14 रन बनाकर आउट हो गए.
07:36 PM कैम्पा कोला केस: BMC ने वकीलों पर खर्च किए 79.63 लाख रुपये
मुंबई
की बहुचर्चित कैम्पा कोला सोसाइटी को लेकर विवाद फिर से शुरू हो गया है.
आरटीआई के जरिए यह खुलासा हुआ है कि कैम्पा कोला मामले में अपना पक्ष रखने
के लिए बीएमसी ने अपने वकीलों पर लगभग 79.63 लाख रुपये खर्च कर डाले.
बीएमसी का दावा है कि उसका कोई भी कर्मचारी या अधिकारी कैम्पा कोला मामले
में दोषी नहीं है.
07:28 AM IPL: पंजाब का छठा विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट
IPL में कोलकाता के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में पंजाब ने छठा विकेट खो दिया है. अक्षर पटेल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.
07:02 PM पीएमओ में नरेंद्र मोदी से मिले मुरली मनोहर जोशी
पीएमओ में नरेंद्र मोदी से मिले मुरली मनोहर जोशी. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली.
06:58 PM IPL: पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, मैक्सवेल आउट
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में पंजाब ने तीसरा विकेट खो दिया है. मैक्सवेल 6 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
06:48 PM IPL: पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, वोहरा आउट
पहले क्वालिफायर के तहत पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला में पंजाब ने दूसरा विकेट खो दिया है. मनन वोहरा 26 रन बनाकर आउट हुए.
06:36 PM IPL: पंजाब-कोलकाता मैच में बारिश थमी, मैच फिर शुरू
06:34 PM IPL: पंजाब-कोलकाता मैच में बारिश ने फिर डाली बाधा
6:28 PM IPL: पंजाब का पहला विकेट गिरा, सहवाग आउट
IPL:
पहले क्वालिफायर के तहत पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला हो रहा है.
कोलकाता के 163 रन के जवाब में पंजाब ने अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में
खो दिया. सहवाग महज 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.
06.22 PM नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किए गए
नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं. नृपेंद्र यूपी कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं.
06.16 PM NHRC ने खिड़की एक्सटेंशन मामले में दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा
राष्ट्रीय
मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में 12 अफ्रीकी महिलाओं
के खिलाफ केस दर्ज किए जाने से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार को नोटिस
भेजा है. 6 सप्ताह के अंदर संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए कहा गया
है.
06:10 PM मुकुल नए अटार्नी जनरल, रंजीत नए सॉलिसिटर जनरल बने
मुकुल रोहतगी नए अटार्नी जनरल नियुक्त किए गए हैं. रंजीत कुमार को नया सॉलिसिटर जनरल बनाया गया है.
06.05 PM बस्ती रेल हादसे की रिपोर्ट PM को सौंपी गई
बस्ती
रेल हादसे की रिपोर्ट PM को सौंपी दी गई है. कलराज मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट
में जिक्र किया है कि पटरियों की जांच में ढिलाई बरती गई. पटरियों में
दरारें पाई गई हैं.
05:55 PM जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद
सुरक्षाबलों
ने जम्मू कश्मीर के डोडा में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद
किए हैं. बुधवार को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में
इसकी बरामदगी हुई. हथियारों में एक AK-56 रायफल, 10 AK-59 मैगजीन्स, SLR
आदि शामिल हैं.
05:52 PM राजनाथ सिंह गुरुवार को संभालेंगे मंत्रालय का कामकाज
राजनाथ सिंह कैबिनेट बैठक के बाद गुरुवार को मंत्रालय का कामकाज संभालेंगे. उन्हें गृह मंत्रालय दिया गया है.
05:45 PM IPL: पंजाब और कोलकाता के बीच क्वालिफायर मैच में बारिश रुकी, खेल शुरू
IPL:
पंजाब और कोलकाता के बीच क्वालिफायर मैच में बारिश के कारण खेल में बाधा
पड़ी, पर फिर खेल शुरू हो गया. कोलकाता ने 16.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 124
रन बना लिए हैं.
05:35 PM IPL: पंजाब और कोलकाता के बीच क्वालिफायर मैच में बारिश, खेल रुका
05:25 PM इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान, धोनी कप्तान
इंग्लैंड
दौरे के लिए भारत की वनडे टीम इस तरह है:महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान),
मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, आर. अश्चिन, मोहम्मद सामी,
ईश्वर, ईशांत शर्मा, बिन्नी, वरुण एरोन, रिद्धिमान साहा.
05:14 PM बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सुरेश रैना होंगे कप्तान
बांग्लादेश
दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. दौरे के लिए टीम इंडिया
इस तरह होगी: सुरेश रैना (कप्तान), रोबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे,
चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, साहा, रसूल, अक्षर, विनय कुमार, उमेश यादव, बिन्नी, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा.
05:08 PM मुरली मनोहर जोशी पर स्मृति ईरानी को तरजीह दिया जाना मुद्दा: दिग्विजय
05:02 PM के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना बंद का आह्वान किया
के.
चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को तेलंगाना बंद का आह्वान किया है. वे तेलंगाना
के खम्माम जिले के 7 मंडलों को आंध्र प्रदेश में मिलाए जाने की केंद्र
सरकार की कवायद का विरोध कर रहे हैं.
04:40 PM धारा 370 हटाने नहीं, इसे मजबूत करने पर बात हो: महबूबा मुफ्ती
पीडीपी
नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि धारा 370 हटाने पर किसी तरह की बातचीत
नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस धारा को और मजबूत किए जाने पर चर्चा
होनी चाहिए.
04:32 PM कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पर गिरा शख्स, बुरी तरह घायल
शख्स के पैर मेट्रो ट्रेन के नीचे आकर कुचल गए. डीएमआरसी का दावा है कि यह सुसाइड की कोशिश थी.
04:24 PM 80 और 90 के दशक की राजनीति अब नहीं चलेगी: नवाज शरीफ
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि अब 1980 और 1990 के दशक की राजनीति से काम नहीं
चलेगा. नवाज हाल ही में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली आए थे.
04:06PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सेना अध्यक्ष बिक्रम सिंह
04:03PM कल होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार
03:43PM अरविंद केजरीवाल ने शाम 4 बजे विधायकों की बैठक बुलाई
आम
आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शाम 4 बजे अपने विधायकों की
बैठक बुलाई है जिसमें दिल्ली में होने वाले अगले चुनाव की रणनीति तैयार की
जाएगी.
03:39 PM अगले 6 महीने तक केंद्र सरकार पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी समाजवादी पार्टी
उत्तर
प्रदेश के इलाहाबाद में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह
मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ अगले 6 महीने तक कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और न
ही केंद्र सरकार के किसी कामकाज पर उंगली उठाएंगे.
03:34PM SMS भेजकर दी गई झारखंड के CM और DGP को जान से मारने की धमकी
झारखण्ड
के DGP को भेजे गए एक SMS में DGP समेत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
को जान से मार देने की धमकी दी गई है. DGP राजीव कुमार के मोबाइल पर भेजे
गए इस SMS में यह भी कहा गया है कि राज्य में चल रहे नक्सली ऑपरेशन को
तत्काल रोका जाए नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
03:28 PM PM की मंत्रियों को सलाह, भाई-भतीजावाद से बचें मंत्री
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को सलाह दी है कि वो भाई-भतीजावाद से
बचें. मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि ना तो वो अपने रिश्तेदारों को अपना
PA/PS बनाएं और ना ही अपने रिश्तेदारों को ठेका दें.
02:24 PM मेनका गांधी ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाला
02:19PM नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक टली, अब कल सुबह 11 बजे होगी बैठक
नरेंद्र मोदी कैबिनेट की बैठक टली, आज शाम होनी थी बैठक. अब कल सुबह 11 बजे होगी बैठक.
02:07PM धारा 370 पर बहस होनी चाहिए और जो भी नतीजे निकलें वो सभी को मान्य हो: एमजी वैद्य
आरएसएस
के नेता एमजी वैद्य ने धारा 370 मामले पर कहा कि इस मुद्दे पर बहस होनी
चाहिए और उसके बाद जो भी नतीजे सामने आएं वो सभी को मान्य होनी चाहिए.
02:02PM ग्लेशियर टूटने से हेमकुंड साहिब की यात्रा रोकी गई, कई यात्री फंसे
हेमकुंड
यात्रा मार्ग पर अटलकुड़ी के पास ग्लेशियर टूट कर गिरने से हेमकुंड साहिब
की यात्रा रोक दी गई है. करीब 800 यात्री इस रास्ते में फंसे हुए हैं.
01:56PM PM नरेंद्र मोदी ने PMO के अधिकारियों के साथ बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMO के अधिकारियों के साथ बैठक की और PMO के कामकाज के तरीकों का जायजा लिया.
01:46PM मुंबई हमले में पाक कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी: पाकिस्तान
पाकिस्तान
के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि मुंबई में हुए
हमलों की जांच पाकिस्तान के कानून के तहत की जाएगी.
01:33 PM स्मृति ईरानी पर कांग्रेस में मचा घमासान, स्मृति के बचाव में आए मनीष और माखनलाल
स्मृति
ईरानी पर किए गए कांग्रेस के हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर घमासान
मच गया है. पहले तो मनीष तिवारी स्मृति के बचाव में आगे आए थे और अब
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखनलाल फोतेदार भी स्मृति के बचाव में आ गए हैं.
फोतेदार ने कहा कि कांग्रेस को ये सवाल अभी नहीं उठाना चाहिए.
01:25 PM कश्मीर मसला बातचीत का एजेंडा नहीं था: पाकिस्तान
01:22 PM दोनों देश आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे: पाकिस्तान
01:19 PM लाहौर समझौते के तहत कश्मीर मुद्दे पर बात होगी: पाकिस्तान
01:17PM दोनों देशों के नेताओं में ठोस बातचीत हुई: सरताज अजीज
नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं में ठोस बातचीत हुई है.
01:04PM गाजियाबाद: मसूरी इलाके में कार सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारी
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में कार सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारी. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12:49 PM खाद्य और रसायन मंत्री अनंत कुमार ने पदभार ग्रहण किया
12:46 PM दिल्ली: बिंदापुर कस्टडी डेथ मामले में 6 पुलिसकर्मी रिमांड पर
दिल्ली
के बिंदापुर थाने में कस्टडी के दौरान एक युवक की मौत हो गई. आरोप है कि
मनोज नाम के युवक को बिंदापुर थाने के पुलिसकर्मियों ने इतना पीटा कि उसकी
मौत हो गई. मामला दर्ज होने के बाद 6 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया
है.
12:41PM दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL
जेल से चिट्ठी लिखने के मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL दायर. दिल्ली हाईकोर्ट का PIL पर सुनवाई से इनकार.
12:35 PM पाकिस्तान: पंजाब विधानसभा में विपक्षी पार्टियों का नरेंद्र मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
पाकिस्तान
के पंजाब प्रांत के विधानसभा में विपक्षी पार्टियों ने भारत के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया है. विपक्षी
पार्टियां भारत में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने से नाराज
चल रही हैं.
12:24 PM ताज महल की वेब साइट को ठीक किया गया, पाकिस्तानी हैकर्स ने किया था हैक
पाकिस्तानी हैकर्स ने ताज महल की ऑफिशियल वेब साइट को हैक कर लिया था. अब यूपी टूरिज्म ने इसे ठीक कर लिया है.
12:12 PM सोनिया गांधी पहले अपनी योग्यता बताएं: उमा भारती
स्मृति
ईरानी पर हो रहे हमले का बचाव करते हुए उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष
सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी को पहले अपनी
योग्यता बतानी चाहिए.
12:09PM कलराज मिश्र ने लघु उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला
12:05PM गंगा की सेवा का प्रयास करुंगी: उमा भारती
12:03PM नरेंद्र मोदी की आभारी, जीवन का सबसे सार्थक दिन: उमा भारती
11:58AM दिल्ली: आपस में टकराईं तीन कारें, कोई हताहत नहीं
पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास तीन कारें आपस में टकरा गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
11:52AM 2G केस: पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए ए राजा, कनिमोड़ी सहित 17 आरोपी
2G
घोटाला मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोड़ी
सहित 17 आरोपी आज दिल्ली के पटियाला हाउस केस में पेश हुए. आरोपियों ने
दस्तावेज तैयार करने के लिए कोर्ट से 30 मई तक का समय मांगा.
11:46AM श्रीलंका से तमिल मसले पर बातचीत हुई: सुषमा स्वराज
11:42AM बम धमाके बंद हो तो बातें सुनी जाएंगी: सुषमा स्वराज
11:39AM सभी देशों से अच्छे संबंध प्राथमिकता: सुषमा स्वराज
11:35AM भारत-पाक पीएम के बीच सफल बातचीत हुई: सुषमा स्वराज
पदभार
ग्रहण करने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पत्रकारों को बताया कि
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच सफल बातचीत हुई है.
11:25AM शिवसेना और बीजेपी में कोई मतभेद नहीं: अनंत गीते
11:22AM लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे कमलनाथ
कांग्रेस नेता कमलनाथ को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. कमलनाथ नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे.
11:16AM दिल्ली: विदेशी महिला का अपहरण करने की कोशिश
साउथ
ईस्ट दिल्ली के मूलचंद इलाके में एक विदेशी महिला को वैगन-आर सवार शख्स ने
अपहरण करने की कोशिश की. महिला के विरोध करने पर जब वो इसमे कामयाब नहीं
हो सका तो वो विदेशी महिला का बैग लूटकर फरार हो गया. मामला लाजपतनगर थाने
में मामला दर्ज कर लिया गया है.
11:13AM PM नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पूर्व नेता जसवंत सिंह को चिट्ठी लिखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी से निष्कासित नेता जसवंत सिंह को चिट्ठी लिखकर आशीर्वाद मांगा.
11:09AM सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय का पदभार संभाला
11:05AM श्रीनगर: CM उमर अबदुल्ला के घर NC कोर ग्रुप की बैठक जारी
श्रीनगर में धारा 370 पर नेशनल कांफ्रेस कोर ग्रुप की बैठक जारी है. बैठक सीएम उमर अबदुल्ला के घर पर हो रही है.
11:01AM PM नरेंद्र मोदी 30 मई के बाद 7RCR शिफ्ट करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई के बाद अपने आधिकारिक निवास 7RCR शिफ्ट करेंगे.
10:57AM रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया: मुख्तार अब्बास नकवी
स्मृति ईरानी मामले में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रस्सी जल गई है लेकिन बल नहीं गया.
10:49AM सोनिया गांधी कितनी पढ़ी लिखीं हैं: संतोष गंगवार
मोदी
सरकार में कैबिनेट मंत्री संतोष गंगवार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए
कहा कि क्या कांग्रेसी नेता बताएंगे कि सोनिया गांधी कितनी पढ़ी लिखीं हैं.
10:29AM वीर सावरकर एक महान समाज सुधारक थे: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी गुजरात भवन से संसद भवन के लिए निकले हैं जहां वो वीर सावरकर
को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वीर सावरकर एक महान
लेखक, कवि और समाज सुधारक थे.
10:22AM यूपी: बरेली बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा
यूपी
के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बरेली बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के
परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है वहीं घायलों को 50-50
हजार रुपये दिए जाएंगे. मंगलवार रात हुए इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत
हुई थी वहीं करीब 50 लोग घायल हो गए थे.
10:13AM अजय माकन को स्मृति ईरानी की शिक्षा पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं: मधु किश्वर
वरिष्ठ
पत्रकार मधु किश्वर ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता अजय माकन पर निशाना साधते
हुए कहा कि उन्हें स्मृति के शिक्षा पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है
क्योंकि कांग्रेस सरकार के सारे मंत्रियों ने अपनी ताकत सोनिया गांधी को दे
दी थी जो दसवीं पास भी नहीं हैं.
@ajaymaken U have no moral right to question Irani's qualifications.U handed power over ALL ministries to Sonia G, who's not even 10th pass
— Madhu Kishwar (@madhukishwar) May 27, 2014
10:06AM पढ़ाई का इस्तेमाल देश बनाने में होना चाहिए देश को शर्मसार करने में नहीं: गिरिराज सिंह
बीजेपी
नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता अजय माकन पर निशाना साधते
हुए कहा है कि पढ़ाई का इस्तेमाल देश बनाने में होना चाहिए देश को शर्मसार
करने में नहीं.
माकन जी पढाई का इस्तेमाल देश को बनाने में होना चाहिए नकी घोटाले & देश को शर्मशार करने में,ये सन्देश अपने पढ़े लिखे कांग्रेसी तक पंहुचादीजिय
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 28, 2014
10:02AM दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह RSS के दफ्तर पहुंचे
09:58AM आज शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
09:56AM हम अपने वादे पूरे करेंगे: सुदर्शन भगत
सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि जो भी वादे किए गए थे वो हम पूरे करेंगे, विकास हमारी प्राथमिकता होगी.
09:47AM हापुड़: दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 5 घायल
गाजियाबाद
से सटे हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र में ECO कार और ट्रक की टक्कर में 9
लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी
गढ़मुक्तेश्वर से गंगा स्नान कर के लौट रहे थे.
09:38AM कृषि मंत्री राधामोहन सिंह सुबह 10 बजे कार्यभार संभालेंगे
09:36AM अनंत गीते संभालेंगे कार्यभार, मान गई शिवसेना
भारी
उद्योग मंत्री अनंत गीते आज 11 बजे पदभार ग्रहण करेंगे. गीते को दिए गए
मंत्रालय से शिवसेना नाराज चल रही थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि शिवसेना
को मना लिया गया.
09:28AM मणिपुर-म्यांमार बॉर्डर पर भूकंप के झटके
मणिपुर
और पड़ोसी देश म्यांमार की सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी
तीव्रता 4.6 आंकी गई है. भारतीय समयानुसार ये झटके सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर
महसूस किए गए.
09:09AM करगिल में हमारे 400 जवानों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं नवाज शरीफ: शकील अहमद
कांग्रेस
नेता शकील अहमद ने ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि नवाज करगिल में हमारे 400
जवानों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं फिर भी मोदी ने उन्हें 'शांति का दूत'
बताया.
08:57AM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी
विदेश
मंत्री सुषमा स्वराज आज साउथ ब्लॉक में अपने मंत्रालय के अधिकारियों के
साथ बैठक करेंगी. ये जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन
ने ट्विटर पर दी.
08:53AM हिट एंड रन के आरोप में कोयंबटूर के मेयर को इस्तीफा देने का निर्देश
हिट
एंड रन के आरोप में कोयंबटूर के मेयर को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है.
मंगलवार को उनकी ऑफिशियल कार की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से
घायल हो गए थे. मेयर उस वक्त कार में मौजूद थे और उनकी कार गलत दिशा में चल
रही थी. दुर्घटना के बाद मेयर कार सहित घटनास्थल से फरार हो गए थे.
7:54AM नवाज शरीफ की मां को नरेंद्र मोदी ने भेंट की शॉल
पाकिस्तान
के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां को नरेंद्र मोदी ने एक शॉल भेंट की.
नवाज की बेटी मरियम शरीफ ने ट्वीट कर शुक्रिया किया.
Thank u v much PM @narendramodi for the beautiful shawl for my grandmother. My father personally delivered it to her pic.twitter.com/QGj1qA2BQ2
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) May 27, 2014
7:38AM दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी की कैबिनेट पर उठाए सवाल
दिग्विजय
सिंह ने नरेंद्र मोदी की कैबिनेट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने संजीव
बलियान को मंत्री बनाने पर सवाल खड़े किए हैं. कैबिनेट में कृषि
राज्यमंत्री हैं संजीव बलियान. उन्होंने कहा, 'मोदी की कैबिनेट में दंगे
के आरोपी संजीव बलियान हैं.'
बेनजीर भुट्टो इन मेकिंग मरियम नवाज शरीफ!
पाकिस्तान
के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बड़ी बेटी मरियम नवाज की शख्सीयत बेनजीर
भुट्टो से जोड़ कर देखी जाती है. मरियम, नवाज शरीफ की राजनीतिक
उत्तराधिकारी मानी जाती हैं.
05:30AM इंग्लैंड दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान
बांग्लादेश और इंग्लैंड दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान. बांग्लादेश दौरे के लिए मिल सकता है धोनी और विराट कोहली को आराम.
05:05AM आज होगा नई लोकसभा के सत्र की तारीख पर फैसला
बुधवार
को मोदी सरकार करेगी नई लोकसभा के सत्र की तारीख पर फैसला. अगले महीने के
पहले हफ्ते बुलाया जा सकता है संसद का अधिवेशन. मोदी कैबिनेट की दूसरी बैठक
आज.
02.25AM अनुच्छेद 370 को लेकर सियासी बयानबाजी
अनुच्छेद
370 पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान पर तकरार. उमर अब्दुल्ला ने
बयान को बताया गैर जिम्मेदराना. जितेंद्र सिंह ने सफाई देकर कहा- गलत
तरीके से पेश किया गया बयान.
01.05AM काला धन वापस लाने के लिए SIT का गठन
मोदी
सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला. काला धन वापस लाने के लिए
एसआईटी का गठन. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एमबी शाह करेंगे एसआईटी की
अगुवाई.
12:18AM शिव सेना सांसद अनंत गीते के मंत्रालय पर उद्धव आज करेंगे फैसला
मनपसंद
मंत्रालय ना मिलने से शिवसेना नाराज, अनंत गीते ने नहीं संभाला कामकाज,
कहा- भारी उद्योग मंत्रालय पर आज उद्धव ठाकरे करेंगे फैसला।
12:10AM मोदी सरकार में मंत्री बने नितिन गडकरी का नागपुर में जोरदार स्वागत
मोदी के मंत्री गडकरी का नागपुर में जोरदार स्वागत, क्रेन से आया गुलदस्ता, ढोल नगाड़ों पर झूमे समर्थक