11:14PM जम्मू-कश्मीर: कथार कोठे गांव में सेना का ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में अरनिया के कथार कोठे गांव में सेना का आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.
11:00PM दिल्ली: सरिता विहार में 24 वर्षीय स्कूल टीचर से रेप, मामला दर्ज
दिल्ली के सरिता विहार इलाके में 24 साल की एक प्राइवेट स्कूल टीचर ने बी-टेक के छात्र पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया. दोनों के बीच 6 महीने पहले एक सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोस्ती हुई थी. सरिता विहार थाने में रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है.
10:20PM बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट रिलीज किया
10:01PM ब्राजील के लेजेंड फुटबॉल स्टार पेले की हालत बिगड़ी
ब्राजील के लेजेंड फुटबॉल स्टार पेले आईसीयू में भर्ती हैं और अस्पताल के अनुसार उनकी हालत और बिगड़ गई है.
09:29PM नारायण साई से सूरत जेल में ईडी टीम ने की पूछताछ
आसाराम के बेटे नारायण साई से सूरत में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने जेल के अंदर 13 करोड़ के घूस कांड में 3 घंटे तक पूछताछ की.
08:34PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी
08:33PM दिल्ली के रंगपुरी में 362 झुग्गियां गिराई गईं: वन विभाग
वन विभाग के अनुसार रंगपुरी में 362 झुग्गियों को हटाया गया. नई दिल्ली रेंज की टास्क फोर्स ने यह ड्राइव चलाई थी.
08:30PM पीसी चाको को दिल्ली कांग्रेस प्रभारी बनाया गया
कांग्रेस ने शकील अहमद को हटाकर पार्टी महासचिव पीसी चाको को दिल्ली प्रभारी नियुक्त किया.
08:27PM मोदी ने नेपाल की जनता को आदर सत्कार के लिए शुक्रिया कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के लोगों को उनके आदर सत्कार के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री को भी शुक्रिया कहा.
I thank the people of Nepal for their warm hospitality. My thanks to PM Koirala for being a wonderful host during the SAARC Summit.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2014
08:22PM ह्यूज की मौत पर सौरव गांगुली ने दुख जताया
फिल ह्यूज की मौत पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने दुख जताया. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने एक युवा प्रतिभा को खो दिया है और यह बहुत बुरा है.
08:15PM अगली बार झुग्गियों पर बुल्डोजर नहीं चलने दूंगा: राहुल गांधी
दिल्ली की रंगपुरी झुग्गियों में पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यहां झुग्गियों को गिराया गया और यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा, अगली बार बुल्डोजर आया तो सामने मैं खड़ा मिलूंगा.
07:44PM अरनिया मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में अरनिया के कथारे कोठे गांव में सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके अलावा एक आतंकवादी सेना की गिरफ्त में है और मुठभेड़ अब भी जारी है.
07:41PM श्रम कानून संसोधन बिल: बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया
बीजेपी ने श्रम कानून संसोधन बिल के लिए अपने सभी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया.
07:22PM लोकसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित
07:10PM कालाधन मुद्दे पर कांग्रेस ने वॉकआउट किया
कालाधन मुद्दे पर कांग्रेस ने लोकसभा से वॉकआउट किया. कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि वित्त मंत्री ने जिस तरह का रिस्पॉन्स दिखाया है उससे हम खुश नहीं हैं.
06:52PM दिल्ली: जसोला विहार में नौकर ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जसोला विहार इलाके में एक परिवार को लापरवाही भारी पड़ गई. परिवार ने 5 दिन पहले विकास नाम के एक व्यक्ति को नौकरी पर रखा था लेकिन पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराया. उसने परिवार को बंधक बनाकर करीब 30 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गया.
06:44PM मोदी ने नेपाल में स्थानीय लोगों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में स्थानीय लोगों से की मुलाकात
06:36PM राज्यसभा ने सीबीआई प्रमुख नियुक्ति बिल पास किया
06:34PM सार्क की नाकामी को बचाने के लिए हुआ मोदी-शरीफ का हैंडशेकः सूत्र
सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर, भारत नहीं चाहता था कि फ्लॉप हो सार्क. पाकिस्तान से बातचीत अभी नहीं. अलगाववादियों से बातचीत रोके पाकिस्तान, तभी होगी बातचीत.
06:17PM अमीरों की राजनीति करते हैं बीजेपी और AAP: कांग्रेस
06:11PM बदायूं में दोनों लड़किेयों से रेप नहीं हुआ, आत्महत्या का मामला: सीबीआई
बदायूं दोहरे रेप और हत्या मामले में जबरदस्त मोड़ आ गया है. सीबीआई के प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने कहा कि 40 फॉरेंसिंग रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई इस नजीते पर पहुंची है कि दोनों लड़कियों के साथ रेप नहीं हुआ था और उन्होंने आत्महत्या की थी.
06:06PM जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर के पिंडी काठेर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी.
05:54PM भारत-पाकिस्तान के अलावा भी बहुत कुछ है सार्क में: सरताज अजीज
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज का कहना है कि इस बार का सार्क सम्मेलन सफल रहा है. उन्होंने कहा भारत-पाकिस्तान के अलावा भी बहुत कुछ है सार्क में. उन्होंने कहा इस बार हाथ मिलाया है आगे का समय बताएगा.
05:34PM हम पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सयद अकबरुद्दीन का कहना है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और हम पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं.
05:20PM झारखंड में नक्सलियों ने कांग्रेस की प्रचार गाड़ी को जलाया
झारखंड चुनाव के तहत गुमला के पालकोट इलाके में नक्सलियों ने कांग्रेस के प्रचार वाहन को आग के हवाल कर दिया.
05:17PM मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़कर पाकिस्तानी पत्रकारों से हाथ मिलाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़कर पाकिस्तानी पत्रकारों से हाथ मिलाया.
05:13PM उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की
शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की मुलाकात.
04:54PM SAARC सम्मेलन के समापन समारोह में मोदी-नवाज ने मिलाए हाथ
04:52PM अखिलेश यादव का मीडिया पर इमेज खराब करने का आरोप
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जब बदायूं मामला हुआ या जब नेताजी का जन्मदिन मनाया गया तो हमारी इमेज का खराब करने के लिए रिपोर्ट हुई, लेकिन जब हम अच्छे काम करते हैं तो उसे कोई नहीं दिखाता.
04:39PM SAARC सम्मेलन से वापस लौटे पाकिस्तानी PM नवाज शरीफ
SAARC सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाए गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वापस लौटने के लिए नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे.
04:37PM नेपाल में 18वें SAARC सम्मेलन का समापन हुआ
नेपाल में हुआ 18वां SAARC सम्मेलन समापन हो गया है. सार्क देशों में ऊर्जा समझौता हुआ, भारत ने भी ऊर्जा समझौते में किए हस्ताक्षर.
04:33PM पाकिस्तान में होगा अगला SAARC सम्मेलन
19वां सार्क सम्मेलन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होगा.
04:13PM कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को रैली की इजाजत नहीं
रविवार को कोलकाता में होने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के लिए KMC ने इजाजत नहीं दी है.
04:04PM अरनिया एनकाउंटर: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान शहीद
04:02PM सार्क सम्मेलन का समापन समारोह शुरू
सार्क सम्मेलन का समापन समारोह शुरू, थोड़ी देर में समारोह में पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी.
03:50PM मोदी सरकार काला धन जरूर वापस लाएगी: रामदेव
I'm confident Government will bring back black money to the nation under leadership of PM Modi: Baba Ramdev pic.twitter.com/O0AnDy1yxU
— ANI (@ANI_news) November 27, 2014
03:30PM महाराष्ट्र: शाम 4 बजे गवर्नर से मुलाकात करेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
02:31PM भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला दो दिवसीय टूर मैच स्थगित
02:16PM देवेंद्र फड़नवीस का बयान, सरकार में शामिल हो शिवसेना
02:03PM इंटरनेशनल ट्रेड फेयर: बिहार ने जीता बेस्ट पेविलियन का अवॉर्ड
दिल्ली में लगे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में बिहार ने जीता बेस्ट पेविलियन का अवॉर्ड.
01:50PM दिल्ली: ज्योतिनगर में अवैध निर्माण तोड़ा गया
दिल्ली के ज्योतिनगर इलाके में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अवैध निर्माण तोड़ा गया. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
01:30PM दिल्ली: स्कूली बच्चों ने बाइक चोरी की, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दिल्ली के ज्योतिनगर इलाके में स्कूली बच्चों ने बाइक चोरी की, वारदात सीसीटीवी में कैद. इससे पहले भी स्कॉर्पियो कार को चोरी करने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया.
01:13PM SAARC सम्मेलन: नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ ने हाथ मिलाया
SAARC सम्मेलन में नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ ने एक दूसरे से हाथ मिलाया.
12:50PM नोएडा अथॉरिटी के चीफ प्रोजेक्ट इंजीनियर के घर इनकम टैक्स का छापा
नोएडा अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर यादव सिंह के घर इनकम टैक्स का छापा.
12:33PM दिल्ली: विकासपुरी में लोगों ने विधायक को बंधक बनाया
दिल्ली के विकासपुरी इलाके में समस्याओं को लेकर लोगों का जबरदस्त हंगामा. लोगों ने इलाके के विधायक महेंद्र यादव को बंधक बनाया.
12:22PM तमिलनाडु: तेंदुए के हमले से एक की मौत
तमिलनाडु के एरोड में तेंदुए के हमले से एक की मौत.
12:10PM मोदी और शरीफ आपस में बात करें: सुशील कोइराला
नेपाल के PM कोइराला की अपील, आपस में बात करें मोदी और शरीफ.
12:08PM IPL स्पॉट फिक्सिंग: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, नया बोर्ड करे मामले की जांच
11:49AM मुद्गल रिपोर्ट पर SC ने कहा, क्यों ना रद्द की जाए CSK फ्रेंचाइजी
मुद्गल रिपोर्ट पर SC ने कहा, क्यों ना रद्द की जाए CSK फ्रेंचाइजी, कोर्ट ने मयप्पन की भूमिका पर भी सवाल उठाए.
11:44AM सचिन तेंदुलकर ने फ्लिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी
Shocked to hear about Phil. Sad day for cricket. Deepest condolences to family, friends and well wishers. RIP #PhilipHughes
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 27, 2014
11:35AM CBI ने बदायूं केस में जल्दबाजी दिखाई है: मायावती
Badaun Case: CBI investigated the matter in haste,we do not agree with this report: Mayawati on reports of CBI says girls committed suicide
— ANI (@ANI_news) November 27, 2014
11:30AM जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी.
11:13AM राज्यसभा 10 मिनट के लिए स्थगित की गई
हैदराबाद एयरपोर्ट का नाम बदले जाने का विरोध कर रहे कांग्रेस सांसदो के हंगामे के बाद राज्यसभा 10 मिनट के लिए स्थगित.
11:08AM काले कपड़े पहन संसद पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के सांसद
काले धन के मामले पर विरोध दर्ज करने के लिए काले कपड़े पहन संसद पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के सांसद.
11:04AM सरकार किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है: राजीव प्रताप रूडी
11:00AM जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल, मुठभेड़ जारी.
10:34AM ग्रेटर नोएडा: AXIS बैंक का एटीएम ले भागे चोर
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में चोर AXIS बैंक का एटीएम उठाकर भाग गए.
10:29AM दिल्ली: मंडी हाउस स्टेशन पर मेट्रो सेवा बाधित
तकनीकी खराबी की वजह से मंडी हाउस स्टेशन पर मेट्रो सेवा बाधित.
10:14AM ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी फ्लिप ह्यूज का निधन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी फ्लिप ह्यूज का निधन, मैच के दौरान सिर में गेंद से लगी थी चोट.
We are extremely sad to announce that Phillip Hughes has passed away at the age of 25 pic.twitter.com/RjIWcqlT2v
— cricket.com.au (@CricketAus) November 27, 2014
10:05AM SAARC समिट: काठमांडू से धुलिखेल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
Dhulikel here comes PM @narendramodi. pic.twitter.com/Hz0FVpfkS4
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) November 27, 2014
09:55AM बागपत: आज से चंदायन गांव में खुदाई का काम शुरू करेगी ASI
उत्तर प्रदेश के बागपत के चंदायन गांव में आज से खुदाई शुरू करेगी ASI. महाभारत से जुड़े अवशेषों की होगी खोज. बीते महीने मजदूरों को खुदाई के दौरान मिले थे कई मुकुट और अवशेष.
09:48AM दिल्ली: सड़कों पर नहीं चल पाएंगी 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियां
बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रेब्युनल का आदेश, दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलेंगी 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियां
09:42AM असम: चेकिंग के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
असम के दीसपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद. गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी.
09:37AM बदायूं रेप: CBI रिपोर्ट में खुलासा, दोनों लड़कियों ने खुदकुशी की थी
बदायूं रेप केस की जांच कर रही CBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा, दोनों लड़कियों ने खुदकुशी की थी.
09:31AM जम्मू-कश्मीर: सेना के 9 जवानों पर 2 युवकों की हत्या का आरोप साबित
जम्मू-कश्मीर में सेना के 9 जवानों पर दो युवकों की हत्या का आरोप साबित. इसी महीने की शुरुआत में बड़गाम इलाके में हुई थी वारदात.
09:25AM रोहतक: शिक्षक पर लगा 9 साल के बच्चे को बुरी तरह पीटने का आरोप
रोहतक में एक शिक्षक पर 9 साल के बच्चे की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चा क्लास में दोस्तों से बात कर रहा था जिससे गुस्साए शिक्षक ने बच्चे की बुरी तरह पिटाई कर दी.
08:45AM लखीमपुर खीरी: बैलगाड़ी पलटने से 5 बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के चंदन चौकी गांव में बैलगाड़ी पलटने से 5 बच्चों की मौत. बच्चे मेला देखकर लौट रहे थे.
पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती संभव
आम आदमी के लिए राहत की खबर है. आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों और कटौती संभव है. सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी की जा सकती है. नई कीमतें 30 नवंबर से लागू किए जाने की संभावना है.
सार्क के मंच पर मोदी ने पाक को संकेतों में घेरा, ली आतंकवाद के खात्मे की शपथ
नेपाल की राजधानी काठमांडू में सार्क सम्मेलन चल रहा है. इस सम्मेलन में बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में व्यापार, विकास और आतंकवाद जैसे अहम मुद्दे उठाए. उन्होंने पाकिस्तान को तो सीधे तौर पर तो नहीं घेरा. हालांकि 26/11 हमले और आतंकवाद के खात्मे के शपथ का जिक्र कर उन्होंने भारत की स्थिति साफ कर दी. मोदी ने अपने संबोधन में बार-बार विकास पर जोर दिया और इसके लिए व्यापार को एक मात्र जरिया बताया.
07:56AM खजुरी खास इलाके की घटना, पारिवारिक कलह के चलते महिला ने की खुदकुशी
खजुरी खास इलाके की घटना, पारिवारिक कलह के चलते महिला ने की खुदकुशी, पुलिस और क्राइम टीम कर रही है जांच, अक्सर पति और पत्नी के बीच बच्चों को लेकर होता था झगड़ा, महिला का नाम अंजू उम्र 32 साल.
07:30 AM लोकसभा में कालेधन पर आज जवाब देंगे अरुण जेटली
लोकसभा में कालेधन पर आज जवाब देंगे अरुण जेटली. बुधवार को उन्होंने राज्यसभा में कहा था कि ब्लैकमनी के खातेदारों का सरकार फिलहाल खुलासा नहीं करेगी. निचले सदन में इस पर हंगामा हो सकता है.
06:43 AM काठमांडू में आज सार्क सम्मेलन का आखिरी दिन
काठमांडू में आज सार्क सम्मेलन का आखिरी दिन है. आमने-सामने मिल सकते हैं नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ. तय कार्यक्रम से 13 घंटे पहले ही गुरुवार शाम 6 बजे पाक लौटेंगे नवाज.
05:32 AM मुंबई में आज केजरीवाल की डिनर पार्टी
दिल्ली चुनाव में चंदा जुटाने के लिए मुंबई में आज केजरीवाल की डिनर पार्टी है. इसमें शामिल होने वाले हर शख्स से 20 हजार रुपये लिए जाएंगे.
05:16 AM सुप्रीम कोर्ट में मुद्गल कमिटी रिपोर्ट पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में मुद्गल कमिटी रिपोर्ट पर आज सुनवाई होनी है. रिपोर्ट सार्वजनिक होने को लेकर हर किसी की इस पर नजर टिकी है.
04:53 AM चिटफंड घोटाला: एटी समूह के CMD ने और जानकारी देने की पेशकश की
ओडिशा में चिटफंड घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए 15 लोगों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. अर्थ तत्व समूह के CMD प्रदीप सेठी ने दावा किया कि अगर सीबीआई उनको रिमांड पर लेती है, तो वह इस मामले में एक टेलीविजन चैनल की संलिप्तता के बारे में खुलासा करेंगे.
03:35 AM दिल्ली हवाईअड्डे पर संदिग्ध यात्रियों की जांच के लिए नया सिस्टम
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संदिग्ध यात्रियों के बारे में अधिकारियों को अलर्ट करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली की शुरुआत की जाएगी.
02:42 AM स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी
पंजाब में वर्तमान व्यवस्था के तहत ही आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में भी शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
01:45 AM मुंबई में बलात्कार के 72 फीसदी आरोपी पीड़िताओं के ‘प्रेमी’
मुंबई पुलिस के पास इस साल अक्टूबर तक बलात्कार के जो मामले आए, उनमें से 71.9 फीसदी मामलों में आरोपी पीडिताओं के प्रेमी थे, जिन्होंने शादी का झांसा देकर उनके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
12:52 AM जम्मू-कश्मीर: NPP ने जारी किया घोषणापत्र, तीन अलग राज्य का वादा किया
जम्मू-कश्मीर को तीन अलग-अलग राज्यों में विभाजित करने की जोरदार पैरवी करते हुए नेशनल पैंथर्स पार्टी (NPP) ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया.
12:08 AM अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह के कथित तीन सदस्य 12 करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ के साथ दिल्ली पुलिस की जाल में फंस गए. पुलिस ने बताया कि इन तीनों के पास से करीब 3.5 किलोग्राम की हेरोइन जब्त की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जाती है. इनमें से एक पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में हेरोइन की आपूर्ति करता था.
12:00 AM छत्तीसगढ़ः तीन लोगों की हत्या, 39 ग्रामीण गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने कम से कम 39 ग्रामीणों को गिरफतार कर लिया. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के महक गांव में दसरी बाई (60), उसकी बेटी रामबती (40) और दसरी बाई के पति घडवा राम (64) की हत्या के आरोप में पुलिस ने 39 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.