27 नवंबर 2014 का दिन खेल जगत के लिए काफी बुरा रहा. सुबह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत की खबर से जहां क्रिकेट जगत सन्न रह गया वहीं अब खबर आ रही है कि महान फुटबॉलर पेले की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
पेले को तीन दिन पहले पेशाब में संक्रमण के कारण अलबर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. हॉस्पिटल के बयान के मुताबिक, ‘पेले अब भी हॉस्पिटल में हैं. उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए स्पेशल केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है.’
गौरतलब है कि तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन 74 वर्षीय पेले का ऑपरेशन 13 नवंबर को हुआ था. दो साल पहले उनके कूल्हे का ऑपरेशन भी हो चुका है. इससे पहले बुधवार सुबह ह्यूज की मौत हो गई. ह्यूज दो दिन पहले घरेलू क्रिकेट के दौरान बाउंसर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे.
इनपुटः भाषा